Techno Post: देश की बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों JIO, AIRTEL, VODAFON IDEA के बाद अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी 5G नेटवर्क की दौड़ में कूद गई है. बढ़ते टैरीफ प्लांस के बाद भी यूजर्स बस नेटवर्क स्पीड को लेकर अपने अपने पसंदीदा कंपनी का हाथ थामे हुए है. JIO यूजर्स के लिए JIO 5G नेटवर्क बढ़िया है तो वहीं AIRTEL यूजर्स एयरटेल के 5G नेटवर्क को सही बताते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की 5G नेटवर्क भी फोन की वैराइटी की तरह है. जी हां, फोन में अलग अलग स्टोरेज और रैम की तरह ही 5G के भी तीन वेरिएंट है. एक 5G, दूसरा 5G TRUE और तीसरा 5G Plus. बहुत सारे यूजर्स को तो इसके बारे में जानकारी ही नहीं है की उनका 5G नेटवर्क भी अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग तरीके से काम करता है. ऐसे में नेटवर्क में प्रॉब्लेम होने से वे परेशान हो जाते हैं. आज की इस आर्टिकल में पढिए आखिर क्या है 5G, 5G TRUE और 5G Plus और तीनों के बीच का अंतर.
5G, TRUE 5G और 5G+ नेटवर्क में अंतर
5G
देश में जब 5G नेटवर्क को लॉन्च किया गया तो उसमें 4G नेटवर्क के मुकाबले ज्यादा स्पीड में इंटरनेट की सुविधा दी गई. यूजर्स को बड़े डेटा वाले वीडियो को आसानी से और स्पीड में डाउनलोड करने की सुविधा मिलने लगी. साथ ही गेमर्स को भी बेहतर नेटवर्क क्वालिटी में ऑनलाइन गेम खेलने की सुविधा मिलने लगी. हालांकि, यह 5G नेटवर्क बेसिक है और इसमें लेटेंसी लेवल कम है. लेकिन फिर भी यूजर्स बिना किसी रुकावट के हाई-स्पीड इंटरनेट, वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन गेमिंग की सुविधा उठा रहे हैं.
5G TRUE
5G TRUE नेटवर्क 5G से थोड़ी एडवांस नेटवर्क है. इसमें यूजर्स को 5G नेटवर्क से ज्यादा हाई एडवांस में स्पीड इंटरनेट और अच्छी कॉलिंग की सुविधा मिलती है. बेसिक 5जी की तुलना में 5G TRUE में लेटेंसी लेवल ज्यादा है. इसमें नेटवर्क स्लाइसिंग की फीचर होती है, जिसमें अलग-अलग डेटा को अलग-अलग नेटवर्क्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है. हाई स्पीड वाले Industrial Internet of Things (IIoT), autonomous vehicles और दूसरे एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए 5G TRUE का इस्तेमाल किया जाता है.
5G Plus
हाई-बैंड स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने वाला 5G+, 5G नेटवर्क का एडवांस वर्जन है. हालांकि, 5G+ नेटवर्क की कवरेज को अभी हर जगह उपलब्ध नहीं कराया गया है. 5G+ नेटवर्क 5G TRUE से भी ज्यादा हाई स्पीड और कम लेटेंसी ऑफर करता है. सीमित उपलब्धता के कारण इसका देश में सबसे कम उपयोग किया जाता है.
आपके लिए कौन सा बेहतर
ऐसे तो बेसिक 5G काफी होता है. लेकिन अगर आप प्रोफेशनल वर्कर हैं और आपको हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत पड़ती है तो आप True 5G का ऑप्शन चुन सकते हैं. हालांकि, आने वाले दिनों में 5G+ भी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा.
4+