Techno Post: दुनिया के डिजिटल होते ही अब हर काम स्मार्टफोन या लैपटॉप से होने लगे हैं. वहीं, अब Entertainment की दुनिया भी थिएटर (Theatre) और टेलिविज़न (Television) से बाहर निकल कर अब स्मार्टफोन पर आ गई है. टीवी के चैनल्स की जगह अब लोग अपने मोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स चेंज करते हैं. दिनबदिन ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी इजाफा हो रहा है. हालांकि, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म का आनंद उठाने के लिए इनका सब्स्क्रिप्शन भी लेना पड़ता है. लेकिन इस बढ़ते रिचार्ज प्लांस के साथ ओटीटी सब्स्क्रिप्शन यूजर्स पर भारी पड़ रहा है. लेकिन कैसा हो अगर आपको टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक Amazon Prime का मजा मुफ़्त में उठाने को मिले. अगर आप JIO यूजर्स हैं तो यह आर्टिकल फिर आपके लिए है. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी JIO अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा रिचार्ज प्लान लेकर आया है, जिसमें ग्राहक ओटीटी का भी फायदा उठा सकेंगे. इस रिचार्ज प्लान में Amazon Prime यूजर्स को Amazon Prime Subscription बिल्कुल फ्री में मिल रहा है. इस आर्टिकल में जानिए इस खास रिचार्ज प्लान के बारे में.
इस रिचार्ज प्लान में मिलेंगे कई सारे बेनेफिट्स
जुलाई के महीने में देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने अपने रिचार्ज प्लांस में बढ़ोत्तरी कर दी है. जिससे यूजर्स को रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन खरीदना महंगा पड़ रहा है. ऐसे में JIO अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान लेकर आया है. प्रीपेड यूजर्स को यह रिचार्ज प्लान 1029 रुपए में मिलेगा. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कई सारे बेनेफिट्स मिलेंगे. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडीटी 84 दिनों के लिए होगी. लेकिन इन 84 दिनों में यूजर्स Amazon Prime का भरपूर फायदा उठा पाएंगे.
Amazon के साथ साथ मिलेंगे कई सारे ओटीटी सब्स्क्रिप्शन फ्री में
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2GB डाटा 5G नेटवर्क के साथ और प्रतिदिन 100 SMS का बेनेफिट मिलेगा. साथ ही Amazon Prime Video Mobile Edition का ऑफर मिलेगा, जिसमें यूजर्स Amazon Prime अपने स्मार्टफोन के साथ साथ अपने टैबलेट पर भी देख सकेंगे. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अलग से Amazon का सब्स्क्रिप्शन नहीं लेना होगा और उनके तीन महीने के पैसे भी बचेंगे. वहीं, Amazon के साथ साथ इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स JIO के सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी फ्री में Enjoy कर सकेंगे.
4+