टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : Triumph बाइक के चाहने वालों के लिए यह खबर बेहद खास होने वाली है. दरअसल Triumph इंडिया ने अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल स्पीड टी4 पर शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत बाइक पर 18,000 रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है. छूट के बाद इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत केवल 1.99 लाख रुपये हो गई है. बता दें कि यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक ही सीमित है. आपकों बता दें कि पहले इस बाइक की कीमत 2.17 लाख रुपये थी, लेकिन 18,000 रुपये की छूट के बाद अब यह 1.99 लाख रुपये में उपलब्ध है.
Triumph स्पीड टी-4 और स्पीड 400 में अक्सर ग्राहकों में होते है कंफ्यूज
बता दें कि Triumph स्पीड टी4 और स्पीड 400 को लेकर ग्राहकों में अक्सर भ्रम की स्थिति बनी रहती है. जिसका मुख्य कारण स्पीड 400 की कीमत है. दरअसल स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये है, जबकि स्पीड टी4 की कीमत पहले 2.17 लाख रुपये थी. दोनों बाइक्स की कीमत में केवल 16,000 रुपये का अंतर होने के कारण ग्राहक अधिक पावरफुल स्पीड 400 को प्राथमिकता दे रहे थे. लेकिन अब, 1.99 लाख रुपये की कीमत हो जाने के कारण यह बाइक ग्राहकों के लिए एक बेहतर औऱ किफायती विकल्प बन गई है.
Triumph स्पीड टी4 की खासियत
Triumph स्पीड टी4 में स्पीड 400 का ही 398.15 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 31 पीएस की पावर और 36 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, जो स्पीड 400 के मुकाबले 9 पीएस कम पावर और 1.5 एनएम कम टॉर्क देता है. इसमें मैकेनिकल केबल थ्रॉटल का उपयोग किया गया है. स्पीड टी4 की नई कीमत इसे अधिक किफायती बनाती है. Triumph का यह कदम बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए किया गया है. बता दें कि इस कीमत में भारतीय बाजार में कई ऐसे बाइक है जो लंबे समय से मारकेट में दब-दबा बना कर रखे है. जिसमें सबसे मजबूत विकल्प रॉयल एनफील्ड, जावा, होंडा और हीरो के बाइक शामिल है.
4+