टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में मंईयां योजना फिर से सुर्खियों में छाया है. कहीं खुशी तो कहीं आक्रोश के बीच ही सही लेकिन इसकी पॉपुलारिटी कम होती नहीं दिख रही है. एक तरफ मंईयां योजना के लाभुक पांचवी किस्त का 2500 रुपये का इतंजार कर रहे हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मंईयां योजना को लेकर रील्स और मीम्स की अचानक बाढ़ सी आ गई है.
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कह रही है कि मंईयां योजना की वजह से उसका ब्रेकअप हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने मंईयां योजना को लेकर चल रहे आक्रोश को मीम्स में बदल दिया है.
Breaking News मईया योजना का पैसा नहीं मिलने पर बाबू से हुआ ब्रेकअप...... 💔🤪#jharkhandnews #maiyayojna #jssc #jssccgl #Jharkhand pic.twitter.com/Vjbg4FQb4G
— Deepak Kumar (@DeepakP44) December 17, 2024
वायरल वीडियो में एक लड़की कहती है, "देखिए मंईयां योजना की वजह से मेरा ब्रेकअप हो गया है. अगर आपको पैसे नहीं देने थे तो पहले बता देते. आपने मुझे ढाई हजार रुपये का सपना दिखाया और मैंने भी अपने बाबू को वही सपना दिखाया." वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मंईयां योजना से बाबू ठगे गए." वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, "सपने दिखाने में हमारी सरकार नंबर वन है."
वहीं दूसरी रील्स में एक युवक कहते नजर आ रहा है कि ‘मंईयां योजना का पैसा खाता में आया तो खुशी हुई, लेकिन हमको का मालूम था कि उसका वसूली लड़कों से होगा...15 गो मेरे बाइक का फाइन कट गया है, इसका जानकारी मेरे पापा को नहीं है. पता चल जाएगा तो गाड़ी भी नहीं देगा...वहीं लोग कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं...बोल रहें है कि ये मंईयां योजना नहीं हैं बल्कि भईया से चालान भरवाना है.
साथ ही रील्स में कल्पना सोरेन पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. एक लेडिज कहती है कि बोला गया था कि 11 दिसंबर को मंईयां योजना का 2500 रुपये आएगा, लेकिन अबतक पैसा नहीं आया है. सोशल मीडिया पर मंईयां योजना को लेकर अचानक से आयी बाढ़ को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे है.
हजारों महिलाओं को पांचवी किस्त का बेसब्री से इंतजार
खैर, मजाक से हटकर बात करें तो प्रदेश की हजारों महिलाओं को अपनी पांचवी किस्त का इंतजार है. ऐसे में क्या सरकार इस योजना को जल्द ही लाभार्थियों तक पहुंचाएगी या फिर चुनावी वादों की सूची में शामिल हो जाएगी? इसका जवाब तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही मंईयां योजना की पांचवी किस्त लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी. फिलहाल मंईयां योजना का यह मीम प्रदेशवासियों के लिए हंसी, ठिठोली और व्यंग्य का नया केंद्र बन गया है.
4+