टीएनपी डेस्क (TNP DESK): टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी प्रसिद्ध सेडान, कैमरी, का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. यह नई कैमरी पूरी तरह से फीचर-लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 48 लाख रुपये रखी गई है. यह कार अपने पुराने मॉडल के मुकाबले 1.83 लाख रुपये महंगा हुआ है. फिलहाल इस कार की ऑनलाइन या निकटतम डीलरशिप में बुकिंग शुरू हो गई है.
कार की प्रमुख विशेषताएं
नौवीं पीढ़ी की यह सेडान टोयोटा के TNGA-K प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका उपयोग लेक्सस ES, RX और टोयोटा की अन्य कारों में भी होता है. इसमें नई डिज़ाइन थीम के साथ फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है.
फ्रंट डिजाइन: इसमें एंगुलर सी-शेप डीआरएल के साथ नई पतली एलईडी हेडलाइट और हनीकॉम्ब-पैटर्न वाली डुअल-टोन ग्रिल दी गई है.
साइड और रियर लुक: वहीं इस कार के साइड में 18-इंच अलॉय व्हील और पीछे सी-शेप एलईडी टेल लाइट के साथ कैमरी बैजिंग है.
कैमरी का केबिन डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक थीम में है. इसका डैशबोर्ड थ्री-लेयर डिजाइन के साथ आता है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. इसके साथ ही JBL का 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है.
इसमें 2.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो कंपनी के 5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम THS 5 से जुड़ा हुआ है. इस सिस्टम में 100kW की परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर और लिथियम आयन बैटरी है. इसके साथ ही यह कार 230 hp पावर के साथ 221 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 25.49 किलोमीटर चलेगी.
कैमरी में टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम दिया गया है, जिसमें प्री-कोलिजन असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और रोड साइन रिकग्निशन जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा कार में 9 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360-डिग्री कैमरा जैसे स्टैंडर्ड सुरक्षा फीचर्स भी उपलब्ध हैं.
4+