टीएनपी डेस्क: आजकल हर कोई अच्छे कैमरे की तलाश में हैं. अगर स्मार्टफोन में कैमरा अच्छा न हो तो फिर क्या फायदा. तीन-चार अच्छे फोटोज क्लिक न हो तो फिर घूमने का मजा ही किरकिरा हो जाता है. हालांकि, इस महंगाई में अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन्स के दाम भी आसमान पर हैं. ऐसे में हर कोई इतना महंगा फोन खरीद नहीं सकता. लेकिन कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करती है, जो हाई-टेक के साथ-साथ बढ़िया क्वालिटी का कैमरा भी देती है ग्राहकों के बजट के हिसाब से भी फिट रहती है. अगर आप भी अपने बजट के हिसाब से कोई बढ़िया कैमरे वाला फोन लेने की सोच रहे हैं तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए है.
दरअसल, चाइनीज टेक कंपनी शाओमी रेडमी (Xiaomi Redmi) ने अपने ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Redmi कंपनी ने अपने रेडमी सेगमेंट में ‘Redmi Note14' को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सेगमेंट में कंपनी ने तीन मॉडल्स रेडमी ‘Redmi Note14', Redmi Note14 Pro और Redmi Note14+ लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स में कंपनी ने कैमरा से लेकर कई फीचर्स भी दमदार दिए हैं. ऐसे में रेडमी का यह नया स्मार्टफोन आपके लिए सटीक रहने वाला है. आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में.
Redmi Note14 5G सीरीज के फीचर्स (Redmi Note14 5G Series Features)
डिस्प्ले: Redmi Note14 के तीनों ही मॉडल्स में स्मार्टफोन्स में 3D कर्व्ड डिस्प्ले है. बेसिक मॉडल में 2400x1080 रेजुल्युशन तो प्रो वैरिएंट में 2712x1220 का रेजुल्युशन दिया गया है. तीनों ही मॉडल्स में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है.
कैमरा: Redmi Note14 के तीनों ही मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा ग्राहकों को मिलेगा. जिसमें AI वाला 50MP का टेलीफोटो कैमरा, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का कैमरा दिया गया है. हालांकि, रेडमी 14 Pro+ मॉडल में 50MP+ 50MP+ 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.
सेल्फ़ी कैमरा: Redmi Note14 के तीनों ही मॉडल्स में सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 20MP का दिया गया है.
प्रोसेसर: Redmi Note14 के प्रोसेसर की बात करें तो दो सीरीज Redmi Note14 और Note 14 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा जबकि Note Pro+ में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग: Redmi Note14 में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh बैटरी तो Redmi Note14 Pro में 5,500mAh की बैटरी और Redmi Note14 Pro+ में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200mAh बैटरी ग्राहकों को मिलेगी.
रैम और स्टोरेज: Redmi Note14 के तीनों सीरीज में तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन ग्राहकों को मिलेंगे. जिसमें 6GB, 8GB और 12GB रैम और स्टोरेज में 128GB, 256GB और 512GB का ऑप्शन मिलेगा.
Redmi Note14 की इतनी होगी कीमत (Redmi Note14 5G Price)
Redmi Note 14 5G की कीमत कि बात करें तो Redmi Note 14 5G के 6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये, 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तो वहीं 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है.
Redmi Note 14 Pro 5G की कीमत कि बात करें तो इस सीरीज के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये वहीं 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है.
Redmi Note 14 Pro+ 5G की कीमत कि बात करें तो इस सीरीज के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये, 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये तो वहीं 12GB+512GB वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है.
वहीं, इस नए स्मार्टफोन की पहली सेल 13 दिसंबर से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और ऑफ़लाइन रेडमी के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
4+