टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी थार भारतीय बाजार में अपनी दमदार छवि के कारण युवाओं से लेकर बुजुर्गों में काफी लोकप्रिय है. खासकर थार और थार रॉक्स मॉडल ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस सेगमेंट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि शोरूम में भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे मे अगर आप भी थार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इस महीने के अंत तक खरीद ले क्योंकि इस महीने में थार में कंपनी ने बंपर छूट देने की योजना बनाई है, खास कर महिंद्रा थार 3-डोर मॉडल पर बंपर छूट दी जा रही हैं.
थार के इस वेरिएंट्स पर मिल रही बंपर छूट
महिंद्रा थार 3-डोर मॉडल के विभिन्न वेरिएंट्स पर इस महीने डीलरशिप स्तर पर 56,000 रुपये से लेकर 3.06 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. यह छूट डीलरशिप पर स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
कम से कम छूट:
थार 3-डोर 2WD वेरिएंट्स में ग्राहकों को अच्छी छूट मिलेगी. रियर व्हील ड्राइव 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट पर 56,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है. वहीं, पेट्रोल इंजन ऑप्शन के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स पर छूट की राशि बढ़कर 1.31 लाख रुपये तक हो जाती है.
सबसे ज्यादा छूट:
इस महीने थार 3-डोर के टॉप-स्पेक LX वेरिएंट्स, खासकर अर्थ एडिशन, पर सबसे ज्यादा 3.06 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए एक शानदार अवसर है, जो महिंद्रा थार खरीदने का विचार कर रहे हैं.
महिंद्रा थार की एक्स शोरूम कीमत 11.35 लाख ले 17.60 लाख
महिंद्रा थार की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये तक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल थार 3-डोर फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है. इसमें एलईडी हेडलैंप, 19-इंच अलॉय व्हील्स, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और अपग्रेडेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसी आधुनिक खूबियां शामिल हो सकती हैं.
4+