टीएनपी डेस्क: अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं और सिर्फ कॉलिंग रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही टेलीकॉम कंपनियां सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर सकती है. जिससे स्मार्टफोन यूजर्स जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं अब उन्हें इंटरनेट वाला रिचार्ज प्लान लेना नहीं पड़ेगा. टेलीकॉम कंपनियों द्वारा सिर्फ कॉलिंग रिचार्ज प्लान लॉन्च करने से केवल बातचीत करने वाले यूजर्स को काफी फायदा हो सकता है.
दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सभी टेलिकॉम कंपनी जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल को आदेश दिया है कि, टेलीकॉम कंपनियां जल्द से जल्द केवल वॉयस कॉलिंग और SMS के लिए अलग से रिचार्ज प्लान लॉन्च करें. ताकि सिर्फ कॉलिंग की सुविधा उठाने वाले यूजर्स को इंटरनेट का अतिरिक्त पैसा देना न पड़े.
15 करोड़ 2G यूजर्स को होगा फायदा
ऐसे में अगर टेलिकॉम कंपनियां इस तरह के रिचार्ज प्लान लॉन्च करती है तो लगभग 15 करोड़ 2G यूजर्स को इसका फायदा होने वाला है, जो इंटरनेट की सुविधा का लाभ नहीं लेते. साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स जिनके पास दो सिमकार्ड है और उन्हें डेटा की जरूरत नहीं है. ऐसे में उन्हें भी इस नए रिचार्ज प्लान का फायदा मिल सकता है. यहां तक की जिनके घरों में ब्रॉडबैंड की सुविधा है उन्हें भी अब डेटा के लिए पैसे नहीं देने होंगे.
30 दिनों में लागू हो जाएगा आदेश
बता दें कि, TRAI द्वारा किए गए जांच में ये सामने आया है कि टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लांस हर यूजर्स के सुविधानुसार नहीं है. अब भी देश में लगभग 15 करोड़ ऐसे यूजर्स हैं जो फीचर फोन यानी छोटे कीपैड (Keypad) मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें डेटा की जरूरत नहीं है. फिर भी सिर्फ वॉयस कॉलिंग के लिए उन्हें डेटा का भी पैसा देना पड़ता है. ऐसे में TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को वॉयस कॉल और SMS के लिए अलग रिचार्ज प्लान अगले 30 दिनों में ही लागू करने के आदेश दिए हैं. साथ ही कई स्पेशल रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ाने का आदेश दिया है.
4+