TNP DESK: उत्तर प्रदेश पीईटी 2023 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC ने 2702 पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2025 तक है. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं .
जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 40 साल होना चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमनुसार छूट दी जाएगी .
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
UPSSSC में आवेदन कैसे करें
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर जरूरी डिटेल डालें और रजिस्ट्रेशन करें.
फिर लॉगिन करने के लिए रजिस्टर्ड जानकारी दर्ज करें.
अब आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
4+