टीएनपी डेस्क: साल का आखिरी महिना चल रहा है कुछ दिनों में ही नए साल का आगाज हो जाएगा. कई लोग नए साल की शुरुआत नए सामानों के साथ करते हैं. कोई नया फोन खरीदता है तो कोई नई गाड़ी तो वहीं कुछ लोग घर के लिए नए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर साल का आखिरी सेल शुरू हो चुका है. फ्लिपकार्ट ने आज 20 दिसंबर से बिग सेविंग्स डे सेल (Flipkart Big Savings Days Sale) शुरू कर दिया है. इस सेल में iPhone से लेकर Vivo, Realme और कई ब्रांडेड स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहे हैं. इतना ही नहीं, बैंक ऑफर के साथ भी ग्राहकों को अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में आप भी बढ़िया डिस्काउंट के साथ नया फोन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं किस स्मार्टफोन पर मिल रही है कितने की छूट.
iPhone 15 Plus पर भारी डिस्काउंट
आईफोन पर फ्लिपकार्ट के इस सेल में भारी डिस्काउंट मिल रही है. अगर आप आईफोन लवर हैं तो और आईफोन खरीदना चाहते हैं तो फिर यही सही मौका है. क्योंकि, Flipkart Big Savings Days Sale में iPhone 15 Plus पर 19% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपए का बैंक ऑफर और फ्लिपकार्ट के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक तक का ऑफर मिल रहा है. साथ ही आपके पास पुराना आइफोन मॉडल है तो उसे एक्सचेंज कर आपको 3,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है. ऐसे में आप iphone 15 Plus सिर्फ 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आप इस फोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको 6 महीने तक के लिए No-Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं.
Realme P1 5G मात्र 12,999 रुपए में
अगर आप Realme यूजर्स हैं तो फ्लिपकार्ट के इस सेल में Realme P1 5G सिर्फ 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन में 50MP+2MP का रियर कैमरा और 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा. 6.67 इंकच Full HD+ AMOLED स्क्रीन इस स्मार्टफोन में यूजर्स को मिलेगी. साथ ही 5000 mAh की बैटरी दी गई है. ऐसे तो इस फोन की कीमत 14,999 रुपए है. लेकिन आपके पास अगर HDFC या फिर किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. जिससे इस फोन को आप12,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके पास Realme का कोई मॉडल है तो उसे एक्सचेंज कर Realme P1 5G को 7,550 रुपए में खरीदने का बढ़िया मौका है.
Samsung Galaxy s24
फ्लिपकार्ट के इस सेल में Samsung Galaxy s24 पर 35% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में स्मार्टफोन 99,999 रुपए की जगह 64,999 रुपए में मिल रहा है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy s24 में रियर कैमरा 50MP+10MP+12MP और सेल्फ़ी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X वाला सिनेमेटिक डिस्प्ले और 4900mAh का बैटरी दिया गया है. अगर आप इस स्मार्टफोन को EMI पर भी लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर 6 महीने के लिए No-Cost EMI पर यह फोन मिल सकता है.
4+