टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : KIA मोटर्स इंडिया ने 19 दिसंबर को अपनी नई मिडसाइज SUV Siros का भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह SUV प्रीमियम फीचर्स और आधुनिक तकनीक के साथ आती है, जो इसे अपने सेगमेंट में अलग पहचान देती है. सब महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सेगमेंट में पहली बार सभी सीटों पर वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल होने का फीचर दिया गया है.
प्रीमियम फीचर्स के साथ नई पहचान
Syros में सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे 60:40 स्प्लिट रिक्लाइन रियर सीट, पैनारोमिक सनरूफ और लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) शामिल हैं. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इसमें 6 एयरबैग्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही Syros कुल छह वेरिएंट्स—HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, और HTX+ (O)—में उपलब्ध होगी. ग्राहक 3 जनवरी 2024 से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी, जबकि डिलीवरी फरवरी 2025 से होने की संभावना है.
दो इंजन विकल्पों के साथ आती है यह SUV
नहीं की गई Syros की कीमत की घोषणा
कंपनी ने अभी Syros की कीमतों की घोषणा नहीं की है, लेकिन शुरुआती कीमत लगभग 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है. इसे KIA Seltos और Sonet के बीच पोजिशन किया गया है. अनूठे फीचर्स और "मिनी कार्निवाल" की पहचान के साथ, Syros प्रीमियम ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प होगी.
4+