मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन का नया लुक क्यों सीधे लोगों को कनेक्ट कर रहा ,पढ़िए देवघर दौरे की झलक

धनबाद(DHANBAD) प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को संथाल के दौरे पर है. आज वह भोगनाडीह में सभा को संबोधित कर सकते है. इसके पहले शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ की पूजा- अर्चना की. इस दौरान हेमंत सोरेन धोती, गंजी पहने हुए थे और चादर ओढ़े हुए थे. उनके इस नए लुक ने जनता को अपनी ओर आकर्षित किया. वैसे , दुमका उनकी ही नहीं ,उनके परिवार की कर्मभूमि रही है. जहां से वह लोग चुनाव जीतते आ रहे है. उनके पिता शिबू सोरेन भी धनबाद के टुंडी से चुनाव हारने के बाद दुमका का रुख किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य की खुशहाली के लिए बाबा से कामना की है. उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. हेमंत सोरेन का लुक देख लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे थे. इस चर्चा में हेमंत सोरेन की बुराई नहीं ,बल्कि उनकी बड़ाई ही दिख रही थी. लोग कह रहे थे कि हेमंत सोरेन अपने पिता के लुक में पूरी तरह से उतर आए है. अब हेमंत सोरेन को जनता की उम्मीद पर खरा उतरने की बारी है. लोग यह भी कह रहे थे कि कल्पना सोरेन के रूप में उनके जीवन में एक जुझारू महिला का साथ मिला है.
यह बात तो बिल्कुल सच है कि लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाले रहा. हेमंत सोरेन जब जेल में थे, तब लोकसभा चुनाव हुआ था. इंडिया गठबंधन को 14 में से 5 सीट मिली थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में भी कल्पना सोरेन ने कड़ी मेहनत की. गिरिडीह के गांडेय से तो वह चुनाव जीती ही, साथ ही पूरे झारखंड में चुनाव प्रचार भी किया. एनडीए को उम्मीद नहीं थी कि झारखंड में उसकी इतनी करारी हार होगी. लेकिन हार हुई. भाजपा को केवल 21 सीट से संतोष करना पड़ा. आजसू को एक सीट मिली, जबकि जदयू और लोजपा को एक-एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+