पलामू(PALAMU): पलामू जिला के जपला छतरपुर मुख्य पथ के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ऊपरी गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. साथ ही इस घटना में एक युवती व उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. साथ ही मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि, मृतकों में जपला सीमेंट फैक्ट्री के हार्वे लाइन निवासी आदिल अहमद व गोलू कुमार घर से जपला ट्यूशन जाने के लिए निकले थे. वहीं, घायल हुसैनाबाद के ग्राम रपुरा निवासी दीपक कुमार व उसकी बहन रूबी कुमारी परीक्षा देने जपला के एके सिंह कॉलेज आ रहे थे. इसी बीच ऊपरी गांव के समीप दोनों की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें जपला सीमेंट के हार्वे लाइन निवासी दोनों युवकों की मौत हो गई व परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने जपला छतरपुर रोड को जाम कर दिया है. ग्रामीण मृतकों के आश्रित को मुआवजा व घायलों का समुचित इलाज कराने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक उक्त स्थान पर लगातार दुर्घटना होती रहती है. इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर देने की भी मांग की जा रही है. वहीं, हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव व अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और ग्रामीणों से जाम हटाने का आग्रह किया.
फिलहाल दोनों बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, एक घंटे से जपला छतरपुर रोड जाम है. पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
4+