अब 10 मिनट में होगी स्मार्टफोन की भी डिलीवरी, Flipkart ने शुरू की नई सर्विस, Blinkit, Instamart को मिलेगी टक्कर

Techno Post: आए दिन टेकनॉलॉजी में नए नए अपडेट्स होते रहते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग भी इसी अपडेट्स का हिस्सा है. आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है. घर बैठे ही लोग ग्रॉसरी से लेकर छोटे से छोटे समान को ऑनलाइन ऑर्डर देकर मंगाते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग में पैसों के साथ साथ समय की भी बचत होती है. कई ऐसी ऑनलाइन सर्विस है जो मिनटों में सामान को घर तक पहुंचा देती है. हालांकि, अब तक इस फास्टेस्ट डिलीवरी ऑनलाइन सर्विस में Blinkit, Instamart और Zepto ही थे लेकिन अब इस दौड़ में Flipkart भी शामिल हो गया है. जी हां, जानी मानी Walmart स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने भी Quick Commerce Market में अपना पांव जमाने की शुरुआत कर दी है. इसको लेकर Flipkart अपनी नई ऑनलाइन सर्विस Flipkart Minutes की भी शुरुआत कर दी है.
100 रुपए से ज्यादा के ऑर्डर पर मिलेगी फ्री डिलवरी
Flipkart ने Flipkart Minutes सर्विस को लेकर दावा किया है कि, न केवल ग्रॉसरी बल्कि स्मार्टफोन और कई तरह के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स की डिलीवरी भी अब ग्राहकों 10 से 15 मिनट के अंदर की जाएगी. फिलहाल अभी इस सर्विस को सिर्फ बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में ही शुरू किया गया है. धीरे धीरे इस सर्विस को पूरे भारत में बढ़ाया जाएगा. वहीं, अभी शुरुआत में flipkart ग्राहकों को 100 रुपए से ज्यादा की कीमत पर ऑर्डर करने से फ्री डिलवरी का ऑफर दे रहा है. Flipkart Minutes के मार्केट में लॉन्च होने के बाद Zomato की ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस Blinkit, StepStone की Zepto और SoftBank की Swiggy Instamart को Flipkart सीधी टक्कर दे रहा है.
तेजी से बढ़ रहा है Quick Commerce Market
मालूम हो कि, इस डिजिटल दुनिया में अब हर कोई अपना काम टेकनॉलॉजी के जरिए आसान करना चाहता है. ऐसे में घर बैठे 10 से 20 मिनट में हो रहे सामान की डिलीवरी लोगों को काफी पसंद आ रही है. साथ ही Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart द्वारा की जा रही फासटेस्ट डिलवरी लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो रही है. लोग अब घर पर बैठकर ही ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. क्योंकि, इससे उन्हें डिस्काउंट और ऑफर के साथ घर पर ही सामान मिल रहे हैं.
4+