टीएनपी डेस्क: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जिओ और एयरटेल के महंगे रिचार्ज प्लांस को सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लांस से टक्कर देते रहती है. उधर, जिओ ने न्यू ईयर वेलकम रिचार्ज प्लान ऑफर निकाला तो इधर BSNL अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर ले कर आ गया है. कंपनी सस्ते में ही यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रही है. सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि BSNL अपने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी सस्ता रिचार्ज प्लान ले कर आया है. आइए जानते हैं BSNL के इस धांसू प्लान के बारे में.
599 रुपये में प्रतिदिन 3GB डेटा
BSNL अपने यूजर्स के लिए 599 रुपये का सस्ता रिचार्ज प्लान ले कर आया है. इस प्लान की वैधता 84 दिनों के लिए होगी. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 3GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही हर दिन 100 SMS भी फ्री मिलेंगे.
997 रुपये का रिचार्ज प्लान
हालांकि, अगर आप कॉलिंग के साथ-साथ डेटा का भी फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए बीएसएनएल का 997 रुपये वाला प्लान भी उपलब्ध है. इनेटर्नेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए बीएसएनएल का यह प्लान सबसे बेस्ट है. इस प्लान की वैलिडिटी 160 दिनों तक के लिए होगी. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 160 दिनों तक यूजर को इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी.
333 रुपये में मिलेगा बहुत कुछ
वहीं, BSNL की भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान कि बात करें तो BSNL अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए खास विंटर बोनाजा प्लान ऑफर ले कर आया है. जिसमें कंपनी यूजर्स को हर महीने 25mbps की स्पीड में 1,300 GB डेटा दे रही है. साथ ही अगर यूजर ने महीने का डेटा का कोटा भी खत्म कर लिया है तो 4mbps की स्पीड में भी वे इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान की वैलिडीटी पूरे 6 महीने के लिए है. जिसकी कीमत 1,999 रुपए है. यानी की महीने के हिसाब से 333 रुपए यूजर्स को पड़ेंगे.
4G और 5G नेटवर्क पर BSNL कर रहा तेजी से काम
अपने नेटवर्क कवरेज को बढ़ाने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL तेजी से काम कर रही है. BSNL के 5G नेटवर्क कि बात करें तो कंपनी के 5G नेटवर्क की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है. हालांकि, BSNL के 5G नेटवर्क को आने में अभी थोड़ा देर है.
4+