टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Prime Minister's Public Health Schem) मिडिल क्लास के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ये योजना वैसे परिवारों के लिए लाभकारी है, जिनकी आर्थिक स्थिति (Economic Condition) ठीक नहीं है. बता दें कि आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ((Prime Minister's Public Health Schem) सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा पेपरलेस योजनाओं में से एक है, जो कैशलेस चिकित्सा कवरेज देती है. 2018 में पीएम मोदी ने झारखंड से ही इसकी शुरुआत की थी. इस योजना के तहत झारखंड के कुल 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को यह सुविधा मिलेगी, जिससे राज्य की 85% आबादी को लाभ मिलेगा. ये योजना वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (Senior Citizen Health Insurance Scheme) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (National Health Insurance Scheme) ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और निराश्रित दोनों परिवारों को लाभ देती है.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के रूप में भी जाना जाता है. ये योजना लगभग 50 करोड़ भारतीयों को कवरेज प्रदान करती है. इस योजना का उद्देश्य वंचित वर्गों के लिए माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा को पूरी तरह से कैशलेस बनाना है. PMJAY ई-कार्ड धारक अपनी सीमा के भीतर कहीं भी किसी भी सूचीबद्ध सार्वजनिक या निजी स्वास्थ्य केंद्र (Private health centers) पर प्रत्येक परिवार के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा अस्पताल में भर्ती होने, अस्पताल में भर्ती होने से पहले, उपचार और अस्पताल में भर्ती होने के बाद के खर्चों को कवर करता है. डॉक्टर की फी से लेकर अस्पताल से 15 दिनों के भीतर डिस्चार्ज होने तक का खर्च आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में हो जाता है. इस योजना के तहत नीचे दिए गए सूची भी शामिल है-
- चिकित्सा जांच (Medical Check Up), उपचार और परामर्श शुल्क (Advice fees)
- अस्पताल में भर्ती होने से पहले का खर्च
- अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद का खर्च
- दवाएं और चिकित्सा उपभोग्य वस्तुएं (Medical Consumables)
- अस्पताल में भर्ती होने और रहने का खर्च
- गैर-गहन और आईसीयू सुविधाएं (ICU Facilities)
- निदान प्रक्रियाएं (Diagnostic Procedures)
- चिकित्सा प्रत्यारोपण सेवाएं (Medical implant services)
- खाद्य सेवाएं (food Services)
PMJAY के नए मसौदे (Drafts) या पैकेज में ट्रांसजेंडर (Transgender) और थर्ड जेंडर (Third Gender) को लाभ पहुंचाने के लिए सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (Sex reassignment surgery ) भी शामिल है. हालांकि, आयुष्मान भारत के लाभों में कुछ सीमाएं हैं. जानिए उन घटकों के बारे में जो इसमें शामिल नहीं हैं:
- बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) व्यय (OPD Expenses)
- दवा पुनर्वास (drug rehabilitation)
- कॉस्मेटिक सर्जरी (cosmetic surgery)
- प्रजनन उपचार (Fertility Treatment)
- व्यक्तिगत निदान ( Personal Piagnosis)
- अंग प्रत्यारोपण (Organ Transplant)
जानें ग्रामीण और शहरी व्यक्तियों के लिए आयुष्मान भारत पात्रता मानदंड
केंद्र सरकार की यह पहल सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना-2011 (Socio-Economic Caste Census-2011) के आंकड़ों में सूचीबद्ध व्यक्तियों को चिकित्सा कवरेज प्रदान करती है. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) अलग-अलग हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए ये है पात्रता
- ऐसे परिवार जिनमें 16-59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क/पुरुष/कमाने वाला सदस्य नहीं है.
- एक कमरे के कच्चे घर (छत और दीवार) में रहने वाला व्यक्ति
- हाथ से मैला ढोने वाले परिवार
- भूमिहीन शारीरिक मजदूर और उनके परिवार
- विकलांग मुखिया वाले परिवार
शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए ये है पात्रता
- घरेलू कामगार (Domestic Workers)
- भिखारी (Beggar)
- कचरा बीनने वाला (Garbage Collector)
- घरेलू कारीगर/दर्जी सफाईकर्मी/हस्तशिल्पकर्मी/सफाईकर्मी/माली
- निर्माणकर्मी/मजदूर/पेंटर/वेल्डर/सुरक्षा गार्ड/कुली
- धोबी/प्लंबर/राजमिस्त्री
- इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेंबलर/मरम्मतकर्मी
- परिवहनकर्मी/रिक्शाचालक/कंडक्टर/ठेलाचालक/
- वेटर/दुकानकर्मी/सहायक/चपरासी/डिलीवरी सहायक
- स्ट्रीट वेंडर/हॉकर/मोची
ये लोग नहीं उठा सकते हैं आयुष्मान योजना का लाभ
- वे लोग जिनके घर में टूव्हीलर, थ्रीव्हीलर या कार जैसा कोई वाहन है
- सरकारी कर्मचारी (Government Employee) भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है.
- जिनकी मंथली इनकम 10,000 रुपये से अधिक है
- जिनके पास कृषि मशीनरी (Agricultural Machinery) और उपकरण हैं
- जिनके पास ठीक से बने घर हैं
- जिनके पास किसान कार्ड (Kisan Card) है
- जिनके पास मोटर चालित मछली पकड़ने वाली नाव (motor powered fishing boat) है
- जिनके पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि (Agricultural Land) है
- जिनके पास सरकार द्वारा संचालित गैर-कृषि उद्यमों (Non-agricultural Enterprises) में कार्यरत हैं
- जिनके घरों में रेफ्रिजरेटर (Refrigerator ) और लैंडलाइन फोन (Landline Phone) हैं
आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आयुष्मान भारत योजना के लिए कोई भी पात्र व्यक्ति दो तरीकों से आवेदन कर सकता है. निकटतम CSC या सूचीबद्ध अस्पताल की खोज करें. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाएं और आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अप्लाई करें.
PMJAY के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए प्वॉइंट्स को फॉलो कर सकते हैं-
- PMJAY योजना का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर जाएं.
- वहां आपको 'क्या मैं पात्र हूँ' का टैब मिलेगा, वहां क्लिक करें.
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड सबमिट करें और फिर 'जनरेट ओटीपी' बटन पर क्लिक करें.
- अब अपना राज्य और अपना नाम, राशन कार्ड नंबर, घर का नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- यदि आपका परिवार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आता है, तो आपका नाम परिणामों में प्रदर्शित होगा.
आयुष्मान भारत पंजीकरण के लिए ये Document हैं जरूरी
- आयु और पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड)
- संपर्क विवरण (मोबाइल, पता, ईमेल)
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (अधिकतम वार्षिक आय केवल 5 लाख रुपये तक होगी).
- परिवार की वर्तमान स्थिति को साबित करने वाला दस्तावेज़ (संयुक्त या एकल)
आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- अब अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करें और पासवर्ड जनरेट करें
- पासवर्ड जनरेट होने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें
- स्वीकृत लाभार्थी विकल्प पर क्लिक करें.
- अब यह उनके सहायता केंद्र पर रीडायरेक्ट करेगा
- अब CSC में अपना पासवर्ड और पिन नंबर दर्ज करें
- यह होम पेज पर रीडायरेक्ट करेगा
- अपना गोल्डन आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें.
आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं
- आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे परिवार को 5 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाती है.
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की यह प्रमुख योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जिनके पास इंटरनेट या ऑनलाइन स्वास्थ्य योजनाओं तक पहुंच नहीं है.
- यह एक कागज़ रहित और नकद रहित योजना है.
- आयुष्मान भारत योजना अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद की अवधि के लिए परिवहन व्यय की प्रतिपूर्ति भी करती है.
- चिकित्सा उपचार व्यय के साथ-साथ, योजना पैकेज में डे-केयर व्यय भी शामिल हैं.
- मरीज का इलाज होने के बाद चिकित्सा व्यय (medical expenses) का भुगतान पहले से निर्धारित पैकेज के अनुसार किया जाता है.
- आमतौर पर सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों के अनुसार स्थापित स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर उपचार किया जाता है.
आयुष्मान भारत योजना के क्या लाभ हैं?
- PMJAY पंजीकृत व्यक्तियों और उनके परिवारों के लिए शून्य लागत पर उपचार और स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं का आश्वासन देता है.
- इस योजना के अंतर्गत कवर किए गए पैकेजों में 25 विशेष श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें 1,354 चिकित्सा और शल्य चिकित्सा उपचार शामिल हैं.
- एक से अधिक सर्जरी होने पर जिसकी लागत ज्यादा हो वो सरकार द्वारा वहन की जाती है. बाद की सर्जरी के लिए कवर की गई राशि क्रमशः 50% और 25% है.
- इस योजना में 50 विभिन्न प्रकार के कैंसर के लिए कीमोथेरेपी के साथ-साथ ऑन्कोलॉजी उपचार की लागत भी शामिल है.
- लाभार्थी PMJAY योजना के तहत अनुवर्ती उपचार कवरेज का विकल्प भी चुन सकते हैं.
आयुष्मान भारत योजना के बारे में नया अपडेट क्या है?
केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत मध्यम वर्ग के परिवारों को कवर करने की योजना बना रही है जो न तो अमीर हैं और न ही गरीब. वर्तमान में, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल योजना 10.74 मिलियन परिवारों को 5 लाख रुपये का कवर प्रदान करती है.