टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड सरकार ने छात्रों के हित में उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है. ये योजना उन छात्रों के लिए लाभकारी है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जो छात्र फाइनेंशियल इशू के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते है. ऐसे छात्रों के लिए झारखंड सरकार ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Guruji Student Credit Card Scheme) शुरू किया है. बता दें कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से कम इंटरेस्ट रेट (interest rate) पर सरकार 15 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराएगी, ताकि छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़नी पड़े.
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए झारखंड सरकार आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 4% की इंटरेस्ट रेट पर 15 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराएगी. सरकार बिना किसी गारंटी के बैंक के जरिए यह लोन मुहैया कराएगी.
आइये फिर जानते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता (Eligibility) क्या है? इससे किन छात्रों को क्या लाभ मिलेगा? और इस योजना में आवेदन कैसे करें?
1200 छात्रों को मिला गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश ताना भगत स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यंमंत्री चंपाई सोरेन ने इस योजना की शुरुआत की थी. उन्होंने 1200 छात्रों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सौंपा था. इस योजना की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कहा था कि अब झारखंड राज्य में गरीब छात्रों को पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
छात्रों को दिया जाएगा 15 लाख रुपये तक का लोन
इसमें 30 फीसदी राशि छात्रों के रहने-खाने और अन्य खर्चों के लिए होगी. इस लोन पर आपको 4 फीसदी ब्याज देना होगा और बाकी ब्याज राज्य सरकार वहन करेगी. राज्य सरकार इस लोन की गारंटर होगी.
लोन की अवधि 15 साल की गई है तय
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन चुकाने की अधिकतम समय सीमा 15 साल है. इसमें कोर्स की अवधि और उसके बाद एक साल की अवधि शामिल होगी. वहीं छात्रों के पास कोर्स पूरा होने के एक साल बाद लोन चुकाने का विकल्प होगा.
4 लाख रुपये तक के लोन पर नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले लोन पर किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी. 4 लाख रुपये तक के लोन पर मार्जिन मनी का प्रावधान नहीं होगा. 4 लाख रुपये से अधिक की ऋण राशि पर 5% मार्जिन मनी होगी.
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ और विशेषताएं (Properties)
पात्रता (Eligibility)
आवेदक के पास ये आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) होना जरूरी
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आदेदकों के पास स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर देना जरूरी है.
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई है. सरकार द्वारा अभी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई झारखंड गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना समाज में शिक्षा को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना से राज्य के गरीब और कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा. यह योजना न केवल छात्रों के लिए बल्कि राज्य और समाज के विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
4+