टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा ऑक्शन हाल ही में समाप्त हुई है. इसमें कई भारतीय क्रिकेटरों ने अपनी किस्मत आजमाई. इस दौरान, कुछ युवा खिलाड़ियों को शानदार बोली मिली, जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. इनमें से एक प्रमुख नाम है पृथ्वी शॉ, जिनका आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला.
पहली पारी के बाद सबकी नजरों में आ गए थे पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने भारतीय क्रिकेट में अपनी शुरूआत कम उम्र में की थी, और अपनी पहली पारी में ही वह सबकी नजरों में आ गए थे. उन्होंने 2013 में एक क्लब मैच में मुंबई के लिए 500 से ज्यादा रन बनाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था. इस शानदार पारी के बाद शॉ ने भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी की और उनके नेतृत्व में टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता. शॉ के लिए ये एक ऐतिहासिक मोड़ था और इसके बाद उनकी तुलना महान बल्लेबाजों जैसे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से होने लगी थी.
2018 में की अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत
शॉ ने 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में शतक जमाया था. इस मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की. लेकिन इसके बाद, उनका करियर उतार-चढ़ाव का शिकार हो गया. शॉ को टीम इंडिया में लगातार अंदर-बाहर किया गया. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जुलाई 2021 में हुआ था, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि, इस मैच में वह पहली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए और इसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर होते गए.
आईपीएल में नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन
पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. उन्होंने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन खराब परफॉर्मेंस के वजह से वे लगातार आईपीएल से बाहर होते रहे. अब महाराष्ट्र के रणजी टीम में भी उन्हें जगह नहीं दी गई है. यह स्थिति उनके लिए और भी निराशाजनक हो गई, जब आईपीएल ऑक्शन में, शॉ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.
विवादों में घिरे पृथ्वी शॉ
इसके अलावा, शॉ की कुछ निजी घटनाएं भी मीडिया में आईं, जैसे कि कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के समय उन्होंने गोवा जाने की कोशिश की और बिना ई-पास के गोवा के लिए कार से रवाना हुए. जिसके बाद रास्ते में पुलिस ने रोका और यह घटना मीडिया में काफी तेजी से प्रकाशित की गई. जिसके बाद मुबंई में शॉ का पार्टी करते हुए काफी वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके बाद से लगातार पृथ्वी शॉ का विवादों से नाता जुड़ता गया है और देखते ही देखते 24 साल के उम्र में शॉ घरेलू और इंटरनेशल क्रिकेट से गायब हो गए.
4+