TNP SPORTS- आईपीएल 2025 के लिए दो दिवसीय खिलाड़ियों की नीलामी का कार्यक्रम संपन्न हो गया है. दो दिनों तक सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल के 10 फ्रेंचाइजी ने क्रिकेटर्स की खरीदारी की. ये सभी क्रिकेटर 2025 में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.मोटे तौर पर यह देखा गया कि अधिकांश भारतीय खिलाड़ियों पर लोगों ने बोली लगाई है. इनमें एक आदिवासी युवक भी है जो झारखंड से ताल्लुक रखता है.
जानिए झारखंड के रोबिन मिंज को किसने खरीदा
झारखंड के रोबिन मिंज भी एक उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2025 में वे खेलेंगे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. पिछली बार भी गुजरात टाइटंस ने उन पर बोली लगाई थी. रॉबिन मिंज को 3 करोड़ 60 लाख रुपए में नीलामी के दौरान खरीदा गया था. आईपीएल की नीलामी में इस बार सबसे अधिक कीमत पर लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा है. इस बार भारतीय खिलाड़ियों पर अधिकांश फ्रेंचाइजी ने पैसा लगाया है.मुंबई इंडियंस ने झारखंड के आदिवासी युवक रोबिन मिंज को इस बार 65 लाख की बोली पर खरीदा है. रोबिन मिंज पिछली बार सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वह फिट एंड फाइन हैं. इसलिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि इस बार उनके ऊपर बहुत कम बोली लगाई गई है.
4+