Tnp sports:- टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लिश टीम का बैंड बज गया, हालत इस कदर नाजुक हो गयी की अग्रेजों के तो छक्के छूट गये . उनकी बल्लेबाजी तो लंच तक बिखर गयी, आधी टीम पवैलियन लौट गयी , 5 विकेट 112 रन पर ही निकल गये थे. इंग्लैंड टीम को धराशयी करने में भारतीय गेंदबाजों ने अहम किरदार निभाया.
आकाशदीप ने ढाया कहर
अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे गेंदबाज आकाशदीप ने शुरुआत के तीन बल्लेबाजों का विकेट उखाड़ दिया. 57 रन के कुल स्कोर पर ओपनर समेत तीन विकेट झटक लिए . जिसमे फॉर्म में चल रहे ओलिवर पोप का भी था, जो खाता भी नहीं खोल सके और बेरंग डग आउट लोट गये.
हालांकि, एक छोर से मीडिल आर्डर में इंग्लैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ने मोर्चा संभाला और विकटो की पतझड़ को बहुत हाथ तक थामे रखा. लेकिन, दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका, स्पिनर अश्विन और जडेजा की घूमती गेंद परेशानी का एकबार फिर सबब बनती हुई दिखाई पड़ी . दोनों ने एक-एक विकेट 132 के कुल स्कोर तक झटक लिए थे. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम पांच विकेट पर 132 रन बना लिया था, जो रुट 32 और विकेटकिपर बेन फोक्स 9 रन बनाकर खेल रहे थे.
इंग्लैंड ने जीता था टॉस
आपको बता रांची में चल रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, ये गलत साबित होता हुआ दिख रहा है. भारत की तरफ से इस मैच में गेदबाज जसप्रीत बुमराह नही खेल रहे है, उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिला है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. अगर ये टेस्ट जीत लेती है, तो फिर सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी.
4+