Tnp desk:- झारखंड हाईकोर्ट में अंग्रेजी स्टेनोग्राफर की भर्ती निकली हुई है. इसमे इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आंशुलिपिक पद के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इसमे अपना मौका देख सकते हैं. झारखंड हाईकोर्ट भर्ती के लिए 399 रिक्तियां निकली हुई है, जिसका आवेदन 1 मार्च 2024 से शुरु होगी और इसे भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है.
हाईकोर्ट स्टेनो भर्ती के आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर भी जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.
हाईकोर्ट भर्ती की आयु सीमा - इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से 35 साल होनी चाहिए , वही ओबीसी,एससी, एसटी अभ्यर्थियों की उम्र में नियम के मुताबिक छूट भी मिलेगी. आयु सीमा में महिला अभ्यर्थियों को भी छूट दी जाएगी.
अग्रेजी स्टेनोग्राफर पद के लिए अभ्यार्थी को किसी भी विषय या स्ट्रीम में स्नातक पास होना चाहिए. इसके साथ ही प्रति मिनट 80 शब्द अग्रेजी में टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. वही टाइपिंग में 5 फीसदी से ज्यादा गलतियां नहीं होनी चाहिए.
झारखंड हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपया जमा करना होगा. वही एसटी, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को 125 रुपए शुल्क देने होंगे.
4+