Tnp desk:- गढ़वा और पलामू में कई नक्सली वारदातों का अंजाम देना वाला 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली कमांडर मनोहर परिहाय ने लातेहार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसके साथ एरिया कमांडर दीपक भूइंया उर्फ कुंदन ने भी सरेंडर किया. सरेंडर के समय जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आईजी और डीआईजी भी मौजूद थे
10 लाख का इनामी था मनोहर
मनोहर पर झारखंड पुलिस ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था , इसके सरेंडर करने के बाद इलाके में लोगों ने राहत ली है. आपको बता दे , जेजेएमपी नामक उग्रावादी संगठन से जुड़े मनोहर परिहाय पर कई नक्सली हमलों को अंजाम देने का आरोप है, उसके आतंक से इलाके में काफी दहशत रहा करती थी.
नक्सलियों को मुख्य धारा में जोड़ने की पहल
आपको बता दे झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. सरकार की इस नीति का मकसद बंदूक को छोड़कर माओवादियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की रही है. राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कई लाभ दिए जाते हैं. सरकार उन्हें बेहतर जिंदगी जीने का मौका देती है.
4+