टीएनपी डेस्क(TN PDESK): आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हरा कर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड फाइनल में पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान पहली टीम बन गई है. अब दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच विजेता टीम के साथ पाकिस्तान का फाइनल में मुकाबला होगा.
टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने किया बल्लेबाजी का फैसला
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके शुरुआती 3 विकेट 49 रन पर गिर गए. इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और डेरिल मिशेल ने पारी को संभाला और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. कप्तान विलियम्सन ने 46 रनों की पारी खेली तो वहीं डेरिल मिशेल ने नाबाद 35 गेंदों पर 53 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 2 विकेट झटके. न्यूज़ीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 152 रन बनाए.
बाबर आजम और रिजवान ने दी शानदार शुरुआत
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और इस वर्ल्डकप में फ्लॉप साबित रही पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी फोरम में लौट आई. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. कप्तान बाबर आजम ने 53 तो वहीं रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैरिस ने भी 30 रन बनाए, जिसकी बदौलत 3 विकेट खोकर पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. 57 रन की पारी खेलने के लिए मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
4+