टीएनपी डेस्क- पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन जारी है. विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने की वजह से गोल्ड मेडल आने की उम्मीद खत्म हो गई थी. लेकिन ताजा जो इवेंट हुआ है उसमें भारत ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया है. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भारत की झोली में सिल्वर मेडल दिया है. इस इवेंट पर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता.
जानिए नीरज चोपड़ा के इस नए सफर के बारे में
पिछले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन रहा. उन्होंने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का भाला फेंका और दूसरे नंबर पर रहे. लेकिन इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने कमाल किया है. उन्होंने 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने देश के नाम किया. पाकिस्तान सालों से गोल्ड मेडल के लिए तरसता रहा है लेकिन अरशद नदीम ने इस बार यह ख्वाब पूरा कर दिया है. पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री सभी ने दी बधाई
गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा द्वारा पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए पूरे देशवासियों की ओर से बधाई दिया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में भी नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
4+