Crime News:अपराध का अड्डा बन रहा शिक्षा का मंदिर! गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार का ये कॉलेज, फायरिंग से दहली राजधानी पटना

पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना में स्थिति ख्याति प्राप्त शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय महाविद्यालय के छात्र इन दिनों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कम गोलियों की तड़तड़ाहट और मौत के खौफनाक खेल के लिए ज्यादा जाना जाना जा रहा है. ताजा मामला पटना के अशोक राजपथ पर स्थित बीएन कॉलेज छात्रावास के निकट का है, जहां दो गुटों में कहा- सुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि देश के नौनिहाल छात्रों ने फायरिंग की घटना से महाविद्यालय के छात्रावास समेत अशोक राजपथ को दहला दिया. गोली की तड़तड़ाहट से राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में आनेवाले बीएन कॉलेज छात्रावास और अशोक राजपथ स्थित गलियों इलाके में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
घटना के संबंध में पीरबहोर थाना की पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सैदपुर छात्रावास के कुछ छात्र बीएन कॉलेज के छात्रावास के गेट पर हल्ला कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस बीएन कॉलेज छात्रावास की ओर रवाना हो गई. महाविद्यालय के छात्रावास के निकट पहुंचने पर छात्रों ने बताया कि सैदपुर हॉस्टल के कुछ लड़के आए थे और गाली गलौज कर रहे थे साथ ही उन लड़कों के द्वारा गोलीबारी की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम बी कॉलेज के छात्रावास के निकट पहुंची और जांच में जुट गई.
पढ़ें छात्रों ने मामले पर क्या जानकारी दी
जांच के दौरान बीएन कॉलेज छात्रावास के छात्रों ने बताया कि कुछ समय पूर्व बीएन कॉलेज के छात्रावास और सैदपुर हॉस्टल के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और बात बढ़ गया, इसके बाद दोनों छात्रावास के लड़कों के बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद ही सैदपुर छात्रावास के कुछ लड़के हथियार लेकर बीएन कॉलेज छात्रावास के निकट पहुंचे और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार बीएन कॉलेज के छात्रावास के लड़कों ने पुलिस को चार खोखा भी दिया है.घटना की पुष्टि करते हुए फिर बाहर थाना के थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य स्रोतों से घटना की तहकीकात की जा रही है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब आधा दर्जन से ज्यादा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. फायरिंग के दौरान इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोग अपनी जान बचाने को लेकर खौफजदा हो गए.
4+