टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार ने ना भारत के लिए बल्कि कई और टीमें के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. अभी भी इस ग्रुप के पांच टीम सेमीफाइनल की रेस में बरकार हैं. हालांकि, नीदरलैंड शुरुआती तीन मैच हारकर इस रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, बात अगर भारत की करें तो भारत ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके चार पाइंट हैं. भारत को बाकि बचे दोनों मैच जीतने होंगे ताकि वो सेमीफाइनल तक आसानी से पहुंच सके. बता दें कि भारत को बाकी बचे दो मैच बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ खेलने हैं.
कार्तिक हो सकते हैं बाहर
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने सिर्फ मैच नहीं हारा बल्कि इस दौरान दिनेश कार्तिक को चोट भी लगी. चोट के बाद विकेट के पीछे पंत दिखे. ऐसे में हो सकता है कि दिनेश को अगले मैच में आराम दिया जाए और उनकी जगह पंत को टीम में शामिल किया जाए.
खराब फील्डिंग भारत की कमजोरी
बता दें कि पिछले कुछ सालों से कमजोर फील्डिंग भारत के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत ने कई ऐसे मौके छोड़े जहां से भारत आसानी से मैच पर वापस आ सकता था. कप्तान रोहित ने आसान रन आउट छोड़ा तो विराट ने आसान कैच. बता दें कि भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग और मजबूत करने की जरूरत है.
केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी
भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल विश्व कप के तीनों मैच फैल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी राहुल ने 14 बॉल खेलकर महज नौ रन बना सके और राहुल को लुंगी एनगिडी ने स्लिप में एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. बता दें कि पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ राहुल ने महज चार रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें पॉल वैन मीकेरन ने 9 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया था. यानी कि राहुल अबतक तीन मैचों में महज 22 रन बना पाए हैं.
बाकी बचे दोनों मैच जीतना जरूरी
भारत अपने बाकि बचे दोनों मैच जीतना चाहेगी ताकि टीम की राह सेमीफाइनल के लिए आसान हो जाए. भारत 2 नवबंर को बांग्लादेश से भिड़ेगी वहीं, छह नवंबर को जिम्बाब्वे से मुकबला करेगी. भारत अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जाना चाहेगी.
4+