जमुई(JAMUI): एक तरफ जहां सारे लोग उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दे रहे थे वहीं दूसरी तरफ जमुई मुख्यालय के कल्याणपुर मुहल्ले स्थित दलित बस्ती डोम टोली में आग लग गई. जब तक लोगों को कुछ पता चलता आग ने आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जल्द ही इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दे कर ग्रामीण खुद ही आग बुझाने में जुट गए और आग को और बढ़ने पर काबू पा लिया.
बता दें कि पीड़ित परिवार दलित समुदाय से हैं और साफ सफाई के साथ किसी की मृत्यु उपरांत उसके कर्म कांडों से अपनी आजीविका चलाते हैं. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने हुए नुकसान का जायजा लिया और मुआवजे का आश्वाशन भी दिया है. गौरतलब है कि पीड़ित परिवार की महिला बीमारी से काफी पीड़ित है और आज ही उसे उचित इलाज के लिए दूसरी जगह ले जाना था. इसके लिए रुपयों का जुगाड़ कर एक बक्से में रखा गया था लेकिन इस घटना में उसके सारे रुपये भी जल गए. ठंड में इस परिवार को न तो सर पर छत है न बिस्तर और न ही पहनने को कपड़े. सारा कुछ जल कर खाक हो चुका है. स्थानीय लोगों द्वारा कुछ कपड़े और खाने का सामान फिलहाल दिया गया है. अब देखना है कि प्रशासन इन्हें क्या सहायता प्रदान करता है.
4+