समस्तीपुर(SAMASTIPUR): छठ महापर्व की खुशियों के बीच समस्तीपुर में मातम छा गया. दरअसल कुछ युवक नून नदी पर घाट बनाने आए थे. इसके बाद वे नदी में स्नान करने लगे. इसी बीच गहरे पानी में जाने से एक युवक की मौत हो गई. एक तरह जहां पर्व की खुशी थी. वहीं कुछ ही क्षणों में माहौल गमगीन हो गया. युवक का शव बाहर आते ही चीत्कार और बिलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया. घटना जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुमिहरा पंचायत का है.
परिवार में मातम
बताया जा रहा है कि शिवनाथ पासवान का 18 वर्षीय पुत्र उदित कुमार की गहरे पानी में डूब गया. इसके बाद पंचायत के ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोर की टीम के अथक प्रयास से तीन घंटे बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही सीओ पंकज कुमार झा,थाना अध्यक्ष राम चन्द्र चौपाल,पुलिस दल बल के साथ पहुँचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर छठ पर्व की खुशी मातम में बदल गया. परिवार वालों को रो रो कर बुरा हाल है.
4+