Ind Vs Sl Women's Asia Cup Final Match 2024: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, निगाहें 8वें खिताब पर

टीएनपी स्पोर्टस (TNP SPORTS): विमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल मैच आज भारत औऱ श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किय है. बता दें कि एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीम अबतक 6 बार एक दूसरे के आमने सामने हुई है. यहां ध्यान रहे कि इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. लेकिन भारती टीम इस एशिया कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है.
9 वीं बार एशिया कप का फाइनल मैच खेल रही भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय विमेंस टीम 9वीं बार एशिया कप का फाइनल मैच खेल रही है. 2018 में भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2018 को छोड़ दे तो भारतीय टीम एशिया की हर वो टीम को मात दे चुकी है, जिनसे फाइनल में उनका मुकाबला हुआ है. इस बार भी भारतीय टीम अपना आठवा खिताब जितने को तैयार है. वहीं चमारी अथापथु की अगुवाई वाली श्रीलंका छठी बार एशिया कप के फाइन में अपनी दावेदारी पेश कर रही है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एशिया कप के हर फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम को भारत से हार का समाना करना पड़ा है. ऐसे में श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों पर आज के मैच को देखते हुए काफी प्रेशर है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर.
श्रीलंका : चमारी अथापथु (कप्तान), विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और अचिनी कुलसुरिया.
4+