टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मानसून का इंतजार वैसे तो सभी को होता है क्योंकि इन दिनों मौसम काफी सुहाना होता है, मानसून अपने साथ कई सारी परेशानियों को अपने साथ लेकर आता है. जिसमें कूलर से आनेवाली बदबू की समस्या भी शामिल है. बरसात के मौसम में उमस वाली गर्मी पड़ती है, जिसकी वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहता है. जिससे बचने के लिए लोग दिन रात कूलर और पंखे की हवा में रहते हैं, वहीं बरसात के दिनों में कूलर को साफ सफाई का ज्यादा जरुरत पड़ती है, लेकिन कुछ लोग इसकी सफाई जल्दी नहीं करते है, जिसकी वजह से कूलर से मछली के पानी जैसी दुर्गंध आने लगती है. जिसके बाद कूलर के सामने बैठना मुश्किल हो जाता है.
साफ सफाई के अभाव में कूलर से बदबू आने लगती है
कई लोगों की आदत होती है कि महीनों तक कूलर के पानी को नहीं बदलते और ना ही साफ करते हैं, लेकिन अगर आपके घर में कूलर है तो आपको बरसात के दिनों में सप्ताह में एक दिन जरुर इसके पानी को पूरी तरह से बदलकर साफ सफाई करना चाहिए. वरना इसमे से गंदी वाली बदबू आने लगती है, जिसकी वजह से घर में बैठना तो दुभर हो जाता है. कई लोगों की आदत होती है कि कूलर में यदि पानी कम भी बचा है तो उसमे ही फिर पानी डाल देते है, जिसकी वजह से कई दिनों के पुराने पानी की वजह से कूलर से दुर्गंध आने लगती है. यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको इसका उपाय बताने वाले हैं
बरसात के दिनों में सप्ताह में एक दिन कूलर को जरुर साफ करनी चाहिए
बारिश के मौसम सबसे ज्यादा खतरा जमे हुए पानी से होता है, क्योंकि जमे हुए पानी में ही बीमारी फैलानेवाले खतरनाक बैक्ट्रिया और मच्छर पनपते है. वहीं कूलर में यदि आप पानी भरते है और लंबे समय तक इसकी साफ सफाई नही करते है, तो इसे तल में गंदगी जम जाती है, जो सड़कर बदबू मारती है, जिससे आपको घर में रहना मुश्किल हो जाता है. इसलिए बरसात के दिनों में आपको सप्ताह में एक बार कूलर की सफाई जरुर करनी चाहिए.
नियमित रुप से बदले कूलर का पानी
कूलर के चारों तरफ सूखी घास लगाई जाती है ताकि उसके जरीये ठंडी हवा कूलर से निकले, लेकिन यदि लंबे समय तक कूलर की सफाई नहीं की जाती है, तो ये सूखी घास के कुछ टुकड़े टूटकर कूलर के पानी में जमा हो जाते है, और साफ सफाई के अभाव में सड़कर मछली सी बदबू देते है.इसलिए जरुरी है कि बरसात के दिनों में कूलर की नियमित रुप से पानी को बदला जाए.
इस तरह नीम से कूलर की दुर्गंध दूर हो सकती है
नीम कई औषधीय गुणों का भंडार माना जाता है, जिससे स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से आपको निदान मिलता है, लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि नीम कूलर से आनेवाली बदबू से भी आपको बचाता है.यदि आप कूलर की साफ सफाई में असमर्थ है और बदबू से परेशान है, तो आपको कुछ नीम की पत्तियों को लेना है और एक कपड़े में बांधकर कूलर के पानी में रख देना है, इससे कूलर की बदबू दूर हो जाती है.लेकिन ध्यान रहे कि आपको नीम की पत्तियों को हर दो से तीन दिनों पर बदलना है, और कपड़ें को भी क्लीन करना है.
इस तरह बदबू को दूर किया जा सकता है
वहीं कूलर की बदबू से बचने के लिए आपको कूलर के पूरे पानी को निकाल कर उसमें थोड़ा सा पानी डालकर उसकी गंदगी अच्छे से साफ कर दें, और साफ पानी को कूलर में भर दें इससे कूलर की दुर्गंध दूर हो जाती है.
घर पर आ जाये मेहमान तो तुरंत करें ये उपाय
वहीं कई बार ऐसा होता है कि लोग नौकरी पेशा वाले होते है, तो उनके पास सप्ताह में एक दिन की ही छुट्टी होती है, ताकि लोग घर की साफ सफाई कर सके, लेकिन यदि आप कूलर की सफाई नहीं कर पायें है और इसी बीच अचानक मेहमान आ जाए, तो लोग क्या करें, तो आपको बता दें कि यदि मेहमानों के सामने आपको कूलर की बदबू से बचना है तो तुरंत आप कूलर की घास पर एसेंशियल ऑयल या फिर रूम फ्रेशनर को छिड़क दें, इससे कूलर से बदबू की जगह खूशबू आयेगी.
संतरे के छिलके से दूर होगी कूलर की बदबू
वहीं कूलर की बदबू से बचने के लिए एक आसान सा ट्रिक है, इसके लिए आपको संतरा के छिलके को धूप में सुखाकर रख लें, और इसको पिसकर पाउडर बना लें फिर इसमे दालचीनी मिलाकर कूलर के पानी में डाल दें या फिर पानी में घोलकर बोतल में डालकर स्प्रे कर दें इससे कूलर से आनेवाली मछली की दुर्गंध दूर हो जाती है.
4+