पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी के बिगड़े बोल, कहा- भारत में वर्ल्ड कप जीतना BCCI के मुंह पर होगा करारा तमाचा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपने बड़बोले और बिगड़े बयान के लिए काफी मशहूर हैं। इस बार उन्होंने तो बीसीसीआई पर ही हमला बोल दिया । अफरीदी का कहना है कि वर्ल्ड कप भारत में पाकिस्तान जीत जाती है, तो बीसीसीआई के गाल पर करारा तमाचा होगा । दरअसल, इन दिनों भारत और पाकिस्तान बोर्ड के बीच लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है. एशिया कप की मेजबानी को लेकर दोनों बोर्ड इस समय आमने-सामने हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही एशिया कप पाकिस्तान में होने की सूरत में अपनी टीम वहां भेजने से इनकार कर दिया है. इसके पीछे सुरक्षा के कारण बताए गये हैं । वही, पीसीबी भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम को नहीं भेजना चाहती है ।इस मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहीद अफरीदी भड़क गये हैं और अपनी तीखी प्रतिक्रिया बीसीसीआई के खिलाफ दी है
अफरीदी का PCB को सुझाव
अफरीदी ने पीसीबी को सुझाव दिया और कहा कि पाकिस्तान टीम को भारत जाने की इजाजत देनी चाहिए । उन्होंने कहा कि भारत का दौरा करना और उनकी सरजमी पर ट्रांफी उठाना बीसीसीआई पर एक करारा तमाचा होगा। इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि , पीसीबी आखिर क्यों अड़ी है, उन्हें स्थित को सरल बनाने और यह समझने की जरुरत है कि एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट हो रहा है । अपने खिलाड़ियों से ट्रॉफी लाने के लिए कहना चाहिए, क्योंकि पूरा देश उनके पीछे खड़ा है।
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह
4+