टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-आपने दिवंगत राकेश झुनझुनवाला का नाम तो सुना ही होगा. शेयर बाजार में उनकी कितनी पकड़ थी और कितना बेशुमार दौलत उन्होंने बनाया. इससे शायद ही कोई वाकिफ न हो, उन्हें भारत का वरेन वफै कहा जाता था. क्योंकि शेयर्स से उन्होंने अकूत धन बना रखी थी. आज वो बेशक इस दुनिया में नहीं है, लेकिन शेयर्स से बनायी उनकी सल्तनत और किस्से कायम है. लाजमी है कईयों को यह अचरज और चौकाने वाली चिज लगती है. लेकिन, शेयर्स में जब पैसा बनता है. यह कहे, जो बनाना जानता है. उसके लिए इससे मुफीद जगह तो हो ही नहीं सकती. लेकिन, जिस तरह हर सिक्के का दो पहलू होता है. उसी तरह दूसरा पक्ष ये भी है, कि ज्यादातर लोग पैसा गंवाते है. उन्हें शेयर बाजार के खेल को जुआ मानते हैं. उनके लिए यह पैसा बर्बाद करने की जगह है. असल में पैसा गंवाने के पीछे, ज्ञान की कमी और कई तरह के कारण है. क्योंकि, गलत शेयर का चुनाव, रिसर्च नहीं करना,कर्ज वाली कंपनियों में पैसा लगाना, एक ही शेयर में सारा पैसा झोंक देना, पैसा लगाने के बाद धैर्य नहीं रखना, समय-समय पर इसका अवलोकन नहीं करना जैसे कई कारण है. अब सवाल है कि शेयर बाजार को कैसे समझे और पैसा कमाए. चलिए कुछ बाते इस संबंध में बताता हूं, जो आपको मदद करेगी.
शेयर बाजार को पहले समझे
सबसे पहले आप इस चिज को समझे कि, आप अपने मेहनत की कमाए पैसे को शेयर बाजार में डाल रहें हैं. सबसे पहले जाने शेयर बाजार कैसे काम करता है. इसे ऑपरेट करने की चाभी किसके पास है, स्टॉक की प्राइस को किन-किन चिजें प्रभावित करती है. जिस कंपनी के शेयर में पैसा लगा रहें है, उसका प्रदर्शन विगत सालों में कैसा रहा है. इस तरह से कुछ बुनियादी बातों पर ध्यान रखने की जरुरत है.
कंपनियों के बारे में रिसर्च करें
जिस कंपनी में आप पैसा लगाने जा रहें है, उसके बारे में रिसर्च करना बेहद जरुरी है. सबसे पहले यह जानने की जरुरत है, कि कंपनी का रिकॉर्ड पिछले पांच या दस साल में कैसा रहा है. कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट , बैलेंससिट, प्रॉफिट एंड लॉस, ईपीएस का अध्यन करना चाहिए. इसके साथ ही कंपनी किस सेक्टर की है और उस सेक्टर का प्रदर्शन क्या रहा है. इस पर भी रिसर्च और फोकस करने की जरुरत है.
ट्रेडिंग और निवेश में अंतर
शेयर बाजार में ज्यादातर लोग ट्रेडिंग को ही पैसा कमाने का जरिया मानते हैं. जिसके चलते हानि की संभावना ज्यादा होती है. यह समझने की जरुरत है कि आप शेयर बाजार में लंबे समय के लिए निवेश कर रहें है या फिर स्विंग ट्रेड या इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहें है. इस जीत को समझने की जरुरत है. हमे एक योजना के तहत ही शेयर बाजार में पैसा लगना चाहिए. ज्यादातर लोग ट्रेडिंग और निवेश के अंतर को नहीं समझते हैं.
अच्छी कंपनियों में पैसा लगाए
अगर हम अपने को अच्छी कंपनियों में लगायेंगे, तो हमारे मुनाफा की संभावना बढ़ जायेगी. इससे हमे फायदा ये होगा कि कम जोखिम उठाना होगा और रिटर्न की संभावनाएं बढ़ जायेगी. यहां अच्छी कंपनियों को संबंध ब्लूचिप शेयर्स से है.जो बाजार के उतार-चढ़ाव को बेहतर तरीके से संभाल लेती है. इसके साथ ही लंबे वक्त में शानदार मुनाफा भी देती है।
किसी के कहने पर शेयर्स ने खरीदें
ज्यादातर लोगों में देखा गया है कि किसी के कहने पर वो शेयर्स खरीद लेते है. इसके साथ ही अफवाहों और किसी के टिप्स पर भी खरीदारी करते हैं. जो जोखिम भरा फैसला होता है और इसे हमे बचना चाहिए. आपको खुद की समझदारी से ही पैसा लगाना चाहिए, चाहे इसमे वक्त ही क्यों न लग जाए. पैसा लगाने से पहले उस कंपनी पर रिसर्च एकबार जरुर करनी चाहिए, हमे यह अहसास हमेशा होना चाहिए कि हमारा पैसा मेहनत से कमाया गया है.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह
4+