उच्च न्यायालय के भवन पर झारखंड सरकार ने खर्च किये एक हजार करोड़, केन्द्र की भागीदारी न के बराबर, देखिये कैसे सीएम हेमंत ने साधा निशाना

भारत सरकार के द्वारा अधीनस्थ न्यायपालिका में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में केन्द्रीय स्कीम चलाई जा रही है, लेकिन ऐसी कोई भी स्कीम उच्च न्यायालयों के लिए नहीं है. यही कारण है कि इस विशाल भवन और परिसर के निर्माण में हमें केन्द्र का कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिला. यदि जमीन की कीमत को भी निर्माण कार्य में जोड़ दिया जाया तो इसके निर्माण में कुल एक हजार करोड़ का खर्च आया.

उच्च न्यायालय के भवन पर झारखंड सरकार ने खर्च किये एक हजार करोड़, केन्द्र की भागीदारी न के बराबर, देखिये कैसे सीएम हेमंत ने साधा निशाना