रांची(RANCHI): चंपाई के बगावत के साथ ही झारखंड की राजनीत उफान पर है. पक्ष और विपक्ष अपने अपने दाव खेलने में लगे है. कोई चंपाई के जाने से पार्टी को कोई असर नहीं होने का दावा कर रहा है तो कोई चंपाई को देश का सबसे बड़ा आदिवासी नेता बता कर विधानसभा चुनाव के मैदान में जाने की तैयारी में है. लेकिन इन सब के बीच प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिल्ली पहुँच गए है.देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है. अब देखे तो यह मुलाकात ऐसे समय में है जब झारखंड में राजनीति भूचाल आया हुआ है.
बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने से लेकर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी. बाबूलाल के साथ प्रधानमंत्री मोदी कई बिंदुओं पर बात करेंगे. साथ ही किस तरह से झारखंड के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरना है इसपर मंथन हो सकता है. सबसे खास यह की चंपाई सोरेन को क्या जिम्मेवारी दी जाए. जिससे कोल्हान में भाजपा बेहतर प्रदर्शन कर सके.कई मायनों में मोदी और बाबूलाल की मुलाकात अहम है. हालांकि इस मुलाकात में क्या कुछ बाते होती है. खुद बाबूलाल मरांडी बताएंगे.
अगर देखे तो चंपाई के भाजपा में जाने के बाद बाबूलाल पर क्या असर पड़ेगा इसकी भी चर्चा है. यही कारण है कि चंपाई के भाजपा में जाने की घोषणा के बाद तुरंत बाबूलाल को केन्द्रीय नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है. अब फिर चर्चा शुरू है कि क्या बाबूलाल को कोई नई जिम्मेवारी मिलेगी. या कुछ और होने वाला है. आखिर चंपाई को किस तरह से भाजपा पेश करने की तैयारी में है और क्या कुछ होने वाला है. सभी चीजे धीरे धीरे सामने आएगी. तब तक झारखंड की राजनीति में उथल पुथल मचा रहने की संभवना है
4+