देवघर(DEOGHAR): देवघर स्थित पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ धाम देश-विदेश में प्रसिद्ध है. यहां एक से एक ऐसी परंपरा है, जो सदियों से चली आ रही है. यहां हर महत्वपूर्ण पूजा में बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसी के तहत बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ को दही से स्नान कराने की प्राचीन समय से परंपरा चली आ रही है. हर साल जन्माष्टमी पर मंदिर के पुजारी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग को दही से स्नान कराते हैं, वहीं इस बार भी आज दोपहर के बाद पवित्र कामना लिंग का दही स्नान कराया गया.
मंदिर परिसर में मौजूद सभी 22 मंदिरों
इसी परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर में मौजूद सभी 22 मंदिरों में भी जन्माष्टमी के अवसर विग्रह को दही स्नान कराया गया. इस बीच बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी यानी सरदार पंडा पंडित गुलाबनन्द ओझा के द्वारा पवित्र शिवलिंग पर दही अर्पण किया गया. इस अवसर पर कई अधिकारी सहित तीर्थ पुरोहित और कई भक्त मौजूद रहे.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा
4+