टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) कार्यक्रम के तहत दुमका के जामा प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने लाखों महिलाओं को योजना के तहत सम्मान राशि प्रदान की. इस दौरान कार्यक्रम में सीएम हेमंत के साथ मंत्री हफिजुल हसन, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय, समेत विधायक कल्पना सोरेन औऱ विधायक बसंत सोरेन मौजूद रहे. वहीं मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने राज्य के मध्यमवर्गिय परिवार वालों को बड़ी राहत दी है. दरअसल मंच पर संथाल की जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जो आयकर रिटर्न्स नहीं भरते, उन सभी परिवार वालों का बकाया बिजली बिल सरकार माफ करेगी.
विपक्ष के पास नहीं है नेता
वहीं मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्षी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार के पास कोई नेता नहीं है. इस लिए दूसरे राज्यों से नेता को बुलाया जा रहा है. दूसरे राज्यों से नेता यहां आकर संगठन को तोड़ने का काम कर रहे है. पहले लोकसभा चुनाव के दौरान तोड़ा गया. अब विधानसभा में भी तोड़ने की कोशिश की जा रही है. लेकिन दूसरे राज्यों को झारखंड बुलाने से कुछ होने वाला नहीं है.
7.33 महिलाओं के खाते में पहुंची सम्मान राशि
आज झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) कार्यक्रम के अंतर्गत अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो की बलिदानी भूमि संताल परगना की लाखों महिलाओं को योजना के तहत सम्मान राशि प्रदान करने हेतु दुमका पहुंचा। आज योजना के अंतर्गत संताल परगना की मेरी 7.33 लाख बहनों… pic.twitter.com/GOOZQQVXmD
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 27, 2024
अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “आज झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) कार्यक्रम के अंतर्गत अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो की बलिदानी भूमि संताल परगना की लाखों महिलाओं को योजना के तहत सम्मान राशि प्रदान करने हेतु दुमका पहुंचा. आज योजना के अंतर्गत संताल परगना की मेरी 7.33 लाख बहनों के बैंक खाते में ₹73.3 करोड़ की सम्मान राशि पहुंची. आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.
इतना उत्साह, इतना उमंग इस योजना में जैसा देखने को मिल रहा है पहले कभी देखने को नहीं मिला. पूर्व में कई कार्यक्रम हम लोगों ने आयोजित किए हैं लेकिन इस योजना में राज्य भर में लोगों के बीच अलग उत्साह देखने को मिल रहा है, जो अद्भुत है.
इससे पूर्व यह हम देखते भी कैसे? क्योंकि राज्य की आधी आबादी के बारे में जो व्यक्ति सोचेगा, वही यह उत्साह देख सकता है. आपका यह उत्साह मुझे हर चुनौती से लड़ने की ताकत देता है. आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के साथ हमने पूर्व में कई चुनौतियों का सामना किया और यहां के आदिवासी-मूलवासी, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक के लिए लगातार काम किया है.
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत हर बहन को हर माह ₹1000 यानी हर साल ₹12000 की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी. हमने संकल्प लिया है, आगामी चुनाव के बाद हर घर में 1-1 लाख रुपया पहुंचाया जाएगा.”
4+