रांची - झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो गई है भारत निर्वाचन आयोग में चुनाव आयोजित करने संबंधी जानकारी जारी करती है मतदान 23 मार्च को होगा.
राज्यसभा के दो सदस्यों का कार्यकाल हो रहा है पूरा
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के तहत झारखंड के दो सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. कांग्रेसी नेता धीरज साहू और भाजपा के नेता समीर उरांव का कार्यकाल पूरा हो रहा है. 3 मई को इन दोनों राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 4 मार्च को चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी हो जाएगी. 11 मार्च तक नामांकन भरे जा सकेंगे यानी जिस दिन से अधिसूचना जारी होगी उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी 12 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी. 14 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय निर्धारित है.जानकारी के अनुसार 23 मार्च को दोनों सीटों के लिए मतदान होगा. झारखंड विधानसभा परिसर स्थित मतदान केंद्र में 23 मार्च को पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक विधानसभा के सदस्य मतदान कर सकेंगे.
जानिए क्या हो सकता है चुनाव में
राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव का समीकरण कमोबेश 2020 के जैसा ही होने वाला है. कांग्रेस की एक सीट खाली हो रही है तो ऐसा समझा जा रहा है कि कांग्रेस का ही प्रत्याशी होगा. दूसरी सीट बीजेपी की होगी. अगर कोई तीसरा प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं आया तो दोनों प्रत्याशियों की जीत निर्विरोध हो सकती है. भाजपा खेमे से मिली जानकारी के अनुसार समीर उरांव एक बार फिर से राज्यसभा के प्रत्याशी हो सकते हैं. एक दूसरा नाम प्रदीप वर्मा का भी भाजपा कोटे से हो सकता है. यानी समीर उरांव या फिर प्रदीप वर्मा में से कोई एक हो सकते हैं. प्रदीप वर्मा फिलहाल प्रदेश भाजपा के महामंत्री हैं. समीर उरांव भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
4+