देवघर(DEOGHAR):माघ मास की आज पूर्णिमा है, मान्यता है कि आज भगवान विष्णुनदियों में वास करते हैं, यही वजह है कि आज गंगा स्नान का काफी महत्व है.स्नान के बाद पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना करने से मनोवांक्षित फलों की प्राप्ति के साथ साथ भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है.आज दान पुण्य करने से सभी कष्ट दूर होता है.
शिवगंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालु बाबा मंदिर में कर रहे हैं पूजा अर्चना
माघी पुर्णिमा के अवसर पर आज सुबह से देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है.ऐसी मान्यता है कि आज की पवित्र तिथि पर कामना लिंग के जलार्पण से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.आज की भी़ड़ को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं को कतारवद्ध पूजा और जलार्पण कराने के लिए प्रशासन की ओर से भी व्यापक प्रबंध किये गए है.
पवित्र शिवगंगा में स्नान करने वालों का भी तांता लगा हुआ है
आज सुबह से हजारों की संख्या में लोगो द्वारा पवित्र कामना लिंग का जलार्पण कर अपने लिए सुख समृद्धि की कामना की जा रही है.इससे पहले पवित्र शिवगंगा में स्नान करने वालों का भी तांता लगा हुआ है.स्नान करने के बाद श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंच बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+