रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार JDU का कुनबा बढ़ता जा रहा है.पहले सरयू राय और अब राजा पीटर JDU में शामिल हो गए है. राजा पीटर तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से JDU के उम्मीदवार होंगे. इसे लेकर संगठन में सहमति बन गई है.राजा पीटर को दिल्ली स्तिथ केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल कराया है.अब झारखंड विधानसभा चुनाव में JDU एक अहम भूमिका में रहने वाली है.विधानसभा चुनाव में दो से तीन सीट पर उम्मीदवार दे सकती है.
बता दे की राजा पीटर दो दशक से अधिक झारखंड के राजनीति में सक्रिय रहे हैं गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर 2005 में बिरसा विकास समिति के बैनर पर विधानसभा चुनाव लड़े थे. 2008 में उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन को पराजित कर खूब सुर्खियों में आए थे. 2009 के आम चुनाव में जनता दल यूनाइटेड से चुनाव जीता और झारखंड सरकार में 2010 में मंत्री रहे. राजा पीटर का पार्टी में स्वागत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने केंद्रीय कार्यालय में किया है.
देखे तो झारखंड में JDU और भाजपा के बीच सीट सेयरिंग को लेकर तालमेल करीब तय हो चुका है. पहली सीट पर सरयू राय उम्मीदवार होंगे वहीं तमाड़ से राजा पीटर को मैदान में उतारा जाएगा. इसके अलावा एक अन्य सीट को लेकर भी तस्वीर जल्द साफ होने की संभावना है.
4+