टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आज के टाइम में लोग महज फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. यहां तक की लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल दे रहें. कोई रील्स (Reels) बना के फेमस होना चाहता है तो कोई वीडियो और शॉट्स बना के नाम कमाना चाहता है. युवाओं के बीच रील्स का नशा कह लें या रील्स के बढ़ते क्रेज ने जान को भी दांव पर लगाना सीखा दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है. जिसमें हाइवे पर लगे साइन बोर्ड (Sign Board) पर एक युवक को खतरनाक स्टंट करते देखा गया.
दरअसल यूपी के अमेठी में नेशनल हाइवे-931 पर लगा 10 मीटर ऊंचे एक साइन बोर्ड पर हवा में पुश-अप्स करने लगा. इसमें रिस्क इतना कि अगर गलती से भी हाथ छूंट जाएं तो जान भी जा सकती है. वीडियो में दूसरा युवक भी बैठा नजर आ रहा है. दोनों युवकों ने जान को जोखिम में डालते हुए सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाया है.
युवक ने वीडियो किया वायरल
इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सचिन नाम के युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें युवक ने गाना डाला है कि "अगर आपका सपना नशा है, तो भगवान भी आपको हरा नहीं सकते." यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं. सचिन ने वीडियो अपलोड कर पोस्ट में लिखा है कि "अगर आपको अपने सपनों को साकार करना है, तो आपको डर को पीछे छोड़ना होगा."
स्टंटबाजों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ऐसे स्टंट बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे खतरनाक स्टंट को रोकने के लिए प्रशासन समय-समय पर लोगों से अनुरोध करता है कि वे किसी भी तरह का खतरनाक स्टंट करके अपनी जान जोखिम में न डालें. इस वायरल वीडियो पर अमेठी थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. वीडियो (Video) में दिख रहे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करेगी.
4+