टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया . पीएम ने कार्यक्रम के दौरान तूफान बिपरजॉय का जिक्र किया औऱ कच्छ के लोगों के हिम्मात की तारीफ की . जिन्होंने दिलेरी से इस तूफान का सामना किया. पीएम ने अपने संबोधन में इंदिरा सरकार के दौरान लगाई गए आपातकाल का जिक्र किया. उन्होंने इसे भारत के इतिहास का काला काल बताया और कहा कि कोई भी इमरजेंसी के काले दौर को नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि 25 जून को नहीं भूला जा सकता , जिस दिन आपातकाल लगाया गया था. लोखों लोगों ने पूरी ताकत के साथ इसका विरोध किया था . उस दौर में लोकतंत्र के समर्थकों पर बहुत ही अत्याचार किया गया था . जिसे देखकर आज भी मन कांप उठता है. उन्होंने कहा कि, आज हम आजादी अमृत महोत्सव मनाते हैं तो हमें ऐसे अपराधों को भी देखना चाहिए. यह युवा पीढ़ी को लोकतंत्र का अर्थ और महत्व सिखाएगा.
4+