धनबाद(DHANBAD):धनबाद सहित झारखंड पुलिस की नाक में दम करने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. लेकिन उसके आर्थिक तंत्र को तहस-नहस करने के लिए पुलिस पिल पड़ी है. हिंदुस्तान में छपी एक खबर के अनुसार प्रिंस खान के रंगदारी के पैसे को खपाने के आरोप में पुलिस ने वासेपुर से 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है. तीनों महिलाएं सीएचपी में काम करती हैं . एक दिन पहले पुलिस ने केंदुआ के रहने वाले सिराज नमक सीएसपी संचालक को हिरासत में लिया था. उसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शनिवार को सीएचपी में काम करने वाली 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है.
वासेपुर के प्रिंस खान तक नहीं पहुंचने वाली पुलिस
तीनों वासेपुर की रहने वाली है. पुलिस साफ-साफ तो इस मामले पर कुछ नहीं कह रही है, लेकिन सूत्रों पर भरोसा करें तो उनके मोबाइल से कई ट्रांजैक्शन का पता चला है. इनके मोबाइल में कुछ ऐसे संदेश भी मिले हैं, जो प्रिंस खान के अर्थ तंत्र से जुड़े हुए हैं. पुलिस अब कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. पुलिस जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, अर्थ तंत्र की परतें खुलती जा रही है. प्रिंस खान के पैसे जमीन के कारोबार में भी ठिकाने लगाया जा रहा है. शुक्रवार को जमीन के दो कारोबारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस उसके आर्थिक तंत्र को तोड़ने को पिल पड़ी है
इससे संबंधित कई सबूत भी पुलिस के पास आए हैं. पुलिस गोविंदपुर के मयूर हॉस्पिटल के मालिक खुर्शीद आलम, वासेपुर के चप्पल कारोबारी और छड़ सीमेंट के व्यवसाई सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. पुलिस का ध्यान अभी प्रिंस खान तक पहुंचने के बजाय उसके अर्थतंत्र को तहस-नहस करना है .उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उसके पैसों को ठिकाने लगाने वालों पर नकेल कसने की कोशिश हो रही है.
जिन-जिन को हिरासत में लिया गया सबकी भूमिकाएं अलग-अलग
सूत्रों के अनुसार अभी तक जिन जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनकी अलग-अलग भूमिकाएं हैं. कोई किसी तरह से तो कोई किसी तरह से प्रिंस खान के पैसे को मैनेज कर रहा है .झारखंड एटीएस के इनपुट पर धनबाद पुलिस यह सब कार्रवाई कर रही है. पुलिस यह मानकर चल रही है कि प्रिंस खान के अर्थतंत्र को तोड़े बिना उसे कमजोर नहीं किया जा सकता है. और जब तक प्रिंस खान आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होगा ,तब तक पुलिस उस तक पहुंच भी नहीं पाएगी.
ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड में पुलिस नहीं कर पाई है खुलासा
इधर, चासनाला साउथ कॉलोनी के कोयला ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड में पुलिस अभी तक पानी पीट रही है. धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने बिहार, बंगाल और झारखंड में छापेमारी की. लेकिन मुख्य सरगना तक अभी नहीं पहुंच पाई है .जगह-जगह छापेमारी कर दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रवीण राय पर दिनदहाड़े हमला कर दिया गया था. जिसमें उनकी जान चली गई थी. हमला कांड में घायल होटल मालिक का भी इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट-सत्यभूषण सिंह
4+