रांची (RANCHI) : राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में बढ़ रही गर्मी के मद्देनजर राज्य सरकार ने स्कूलों में छुट्टी 21 जून तक बढ़ा दी है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
शिक्षा विभाग से जारी आदेश अनुसार नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं को 21 जून तक छुट्टी देने की घोषना की है. वहीं क्लास 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 7 से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही होंगी. यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूल के लिए निर्गत किया गया है. शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
दो बार बढ़ाई गई गर्मी छुट्टी
बता दें कि झारखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए दो बार स्कूलों को शिक्षा विभाग के द्वारा बंद करने का आदेश दिया है. विभाग द्वारा पहला आदेश 11 जून को दिया गया था. जिसके बाद दूसरा आदश 14 जून को जारी किया गया था. लेकिन अब बढ़ती गर्मी को देखते हुए विभाग द्वारा वापस से सभी स्कूलो को बंद करने का आदेश दिया था.
4+