रांची (RANCHI) : झारखंड बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा भी शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार आज की बैठक चुनाव के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है.
जानिए कौन-कौन शामिल होंगे बैठक में
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा आज सुबह ही गुवाहाटी गए हैं. शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल गए हैं. दोनों चार्टर प्लेन से अपने-अपने क्षेत्र गए हैं. फिर अपराह्न 3 बजे रांची आ जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में यह बैठक होगी. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि अधिकांश विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी और यह चर्चा महत्वपूर्ण होगी. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेकर घोषणा कर देगा. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में यह बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और अन्य सदस्य शामिल होंगे.
4+