रांची(RANCHI): राज्य में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. कारोबारी, राजनेता से लेकर अधिकारियों तक से पूछताछ हो रही है. लेकिन सूत्रों की मानें तो आने वाले एक-दो हफ्तों में ईडी की कार्रवाई में और तेजी आयेगी. इतना ही नहीं ईडी एक साथ राज्य के कई जगहों पर छापेमारी भी कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, इस बार ईडी की रडार में ज्यादातर अफसरों की लिस्ट है. दरअसल, ईडी अफसरों के जरिए राजनेताओं तक पहुंचेगी.
पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार ने दी कई अहम जानकारी
मनरेगा घोटाला और अवैध खनन मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में ईडी, जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार से पूछताछ कर रही है. बीते कल यानी शनिवार को ईडी ने सुमन से पूछताछ की जिसमें ईडी को कई अहम जानकारी मिली है. वहीं, ईडी आज भी सुमन कुमार से पूछताछ कर रही है. ऐसे में उम्मीद है कि ईडी को आज भी कई अहम जानकारियां हाथ लग सकती है. जिसके आधार पर ईडी जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकती है.
सीए सुमन ने दी ये जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने सुमन से पूछा कि खूंटी में मनरेगा घोटाले और अवैध खनन मामले में कमीशन किसे-किसे दिया गया. इसके जवाब में सुमन ने बताया कि पैसे कारोबारियों और डीएमओ से वसूलकर अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था. ये पूरा खेल पूजा सिंघल की देख-रेख में होता था. इसके अलावा सुमन ने यह बात भी स्वीकार लिया है कि पैसे पूजा सिंघल के अलावा कई राजनेताओं से लेकर नौकरशाहों तक पहुंचता था.
जेल में बंद है सीए सुमन कुमार
बता दें कि पूजा सिंघल का सीए सुमन कुमार फिलहाल जेल में बंद है. ऐसे में पूछताछ के लिए ईडी ने विशेष कोर्ट से दो दिन की इजाजत ली है. पहले दिन की पूछताछ पूरी हो गई है और आज यानी रविवार को दूसरे और अंतिम दिन की पूछताछ चल रही है. सूत्रों की मानें तो इस पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारी मिल चुकी है.
सुराग मिलने के बाद हुई सुमन से पूछताछ
बता दें कि ईडी को पहले ही सुमन कुमार के ऑफिस से करीब 20 करोड़ रुपए मिले थे. जिसके बाद सुमन को रिमांड में लिया गया और फिर जेल भेज दिया गया. इस दौरान ईडी को कई अधिकारियों की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर कई जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ की गई. जिसमें ईडी को कुछ जानकारी मिली. जिसके बाद ईडी ने विशेष कोर्ट जाकर दो दिन के लिए पूछाताछ की इजाजत मांगी.
सीएम हेमंत के करीबी अधिकारी भी रडार में
सूत्रों की मानें तो सुमन कुमार से पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारी हाथ लग रही है. इन जानकारी के बाद ईडी सीएम हेमंत सोरेन के कई करीबी और अहम अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है. वहीं, पूछताछ के बाद कई अधिकारियों को रिमांड में भी लिया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी को आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
4+