सुंदर बिहार को नीतीश कुमार ने किया बर्बाद, झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बिहार में बढ़ते अपराध पर क्या कहा पढ़े

बिहार (BIHAR): झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस किया.जहां इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष राजेश राम ने कहा बिहार में जो परिस्थिति है ,वो किसी से छिपा नहीं है.वही अपराध का ग्राफ बढ़ा है, जहां दूसरे स्थान पर बिहार है, यूपी पहले स्थान पर है.
पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा बिहार में पुलिस भी असुरक्षित है
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा बिहार में पुलिस भी अब असुरक्षित है, लगातार पुलिस वाले की हत्या हो रही है.साथ ही उन्होंने कहा बिहार में आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है .बीजेपी और जेडीयू ने कसम खा लिया है, रोज 1 हजार अपराध होना ही चाहिए.
अजय कुमार ने कहा ,सुंदर बिहार को नीतीश कुमार ने बर्बाद किया
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा ऐसा नहीं है बिहार में पहले अपराध नहीं होता था, रेप नहीं होता था,महिला के ऊपर अपराध सीमित थे लेकिन जब से नीतीश कुमार आए है तब से अपराध महिला के खिलाफ ,दलित के खिलाफ बढ़ता जा रहा है.ऐसा अपराध पहले बिहार में नहीं होता था. सुंदर बिहार को नीतीश कुमार ने बर्बाद किया है. बच्चियों पर अपराध में 7 हजार प्रतिशत से बढ़ोतरी हुई है. वही 1 लाख 20 हजार से ज्यादा अपराध कोर्ट में पेंडिंग है . बिहार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. इसका जिम्मेवार जेडीयू और बीजेपी है, बीजेपी और नीतीश कुमार के समय में अपराधियों का विश्वविद्यालय बिहार में स्थापित कर दिया.
4+