Crime News:दरोगा का सरकारी पिस्टल चोरी करने के मामले में पांच अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्टल सहित सभी सामान बरामद

भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में 2 मार्च को दरोगा कन्हैया कुमार के किराए के घर से सरकारी पिस्टल, गोली, लेपटाप, ज्वेलरी और नगद की चोरी हुई थी.इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था.टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूत्रों के आधार पर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पृथ्वी कुमार, क्रांति कुमार, राजेश कुमार,दीपक कुमार और कैलाश कुमार सोनी शामिल हैं इनके पास से चोरी की पिस्टल लैपटाप मोबाइल सोने का आभुषण चांदी का सिक्का और नगद रुपए बरामद किए गये.
पिस्टल सहित सभी सामान बरामद
गुरुवार को एसपी हृदय कान्त ने बताया कि औधौगिक थाना में पदस्थापित दारोगा कन्हैया कुमार के किराए के मकान से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, इसके लिये सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन हुआ था, गठित एसआईटी टीम ने छापेमारी करते हुए पांच चोर को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी का समान रिकवर कर लिए गये है पुलिस गिरफ्तार चोरों के खिलाफ आगे की कार्यवाही कर रही है.
4+