Bihar politics: गुलाम रसूल बाल्यावी के बयान पर जेडीयू ने दी सफाई, तो बीजेपी ने कसा ये तंज

पटना(PATNA):वक्फ बिल पर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है.वहीं बिहार में इसको लेकर राजनीति हो रही है.वहीं जदयू नेता गुलाम रसूल बाल्यावी के बयान के बाद जदयू के अंदर खलबली मची हुई है. हालांकि पार्टी के तरफ से प्रवक्ताओं ने गुलाम रसूल बाल्यावी के बयान पर सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल से देश के गरीब मुसलमान को फायदा होगा. लोकसभा में हमारी पार्टी ने इस बिल का समर्थन दिया है पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने फैसला लिया था पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने बल के पक्ष में सदन के अंदर मजबूती के साथ रखी है. अब लोग क्या बोलते हैं इसका कोई मतलब नहीं है हमारी पार्टी का स्टैंड बिल को लेकर पहले ही क्लियर था.
गुलाम रसूल बाल्यावी के बयान पर जेडीयू ने दी सफाई
वहीं बीजेपी ने जदयू नेता गुलाम रसूल बाल्यावी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गुलाम रसूल बाल्यावी जैसे नेताओं की इस बिल से दुकान बंद होने वाली हैं.इन लोगों ने वक्फ के 38 लाख एकड़ जमीन हड़प पर दलाली का काम करते थे.देश का एक भी मुस्लिम बच्चा वक्फ की जमीन से पढ़ाई करता हो, उसी जमीन पर आधिपत्य जमा कर यह लोग बिल्डरों से, मॉल से होटल वालों को देकर मोटा काला धन वसूलते थे . अब इनकी दुकानदारी बंद होने जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस बिल से वक्फ की जमीन पर पुष्मांदा मुसलमान को हक मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री इस बिल को पास कर देश को एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने जा रहे हैं.
4+