चतरा (CHATRA) : टंडवा थाना क्षेत्र के सदाबह पुल के पास कोल वाहन की चपेट मे आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना से क्षेत्र और आसपास के लोगों में दहशत हैं. घटना की जानकारी मिलने पर दल बाल के साथ टंडवा पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों की भीड़ को हटाया.
ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-रांची मुख्य पथ को जाम कर दिया है. ग्रामीण सड़क से कोयला ढुलाई बंद करने और नो इंट्री लगाने के मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची टंडवा पुलिस ने लोगों के हंगामे को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं
ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन मिल कर क्षेत्र को तबाह करने का काम कर रहे हैं.
रिपोर्ट: संतोष कुमार,चतरा
4+