कारोबारी की हत्या की योजना बना रहे पीएलएफआइ का पूर्व एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रांची पुलिस लगातार उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही हैं. इसी दौरान गुरुवार को अनगड़ा क्षेत्र से पीएलएफआइ के पूर्व एरिया कमांडर देव सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार देव मुंडा के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और तीन गोली बरामद की हैं.
कारोबारी की हत्या करने की थी योजना
जानकारी के अनुसार देव कुमार हाल ही में जेल से बाहर निकला था. इस बार वह किसी कारोबारी की हत्या करने के मौके की तलाश में था. इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस की गिरफ्त में उग्रवादी आलोक ने किया. विगत दो जुलाई को पुलिस ने आलोक को गिरफ्तार किया था. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने देव मुंडा को भी गिरफ्तार किया है.
देव के लिए बिहार से हथियार ले कर आ रहा था आलोक
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो जुलाई को उन्हें सूचना मिली थी कि हथियार से लैस एक युवक ऑटो में बैठ कर जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने जोन्हा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने आलोक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आलोक से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह हथियार देव मुंडा ने बिहार से मंगवाया था. और वह इन हथियारों को देव मुंडा को सौंपने वाला था. आलोक के बयान पर पुलिस ने देव सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की देव देव मुंडा जोन्हा इलाके में घूमता हुआ देखा गया है. इसके बाद पुलिस ने देव मुंडा को धर दबोचा.
जेल में हुए सांठ-गांठ
जानकारी के अनुसार आलोक और देव मुंडा की दोस्ती जेल में हुई थी. आलोक गांजा के कारोबार करने के के आरोप में जेल गया था और देव मुंडा पहले से ही किसी जुर्म के कारण जेल में सजा काट रहा था. जेल से बाहर निकलने पर भी दोनों के दोस्ती बनी रही और साथ मिल कर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. इस बीच एक दिन देव मुंडा ने आलोक को बिहार से हथिया लाने को कहा और कारोबारी की हत्या करने के मामले में भी बताया.
4+